नई दिल्ली। ईपीएफओ (EPFO) सब्सक्राइबर्स के लिए बड़ी खबर आ रही है। अगले साल की शुरुआत से पीएफ खाताधारक (PF Account Holders) अपने पीएफ की रकम सीधे एटीएम (ATM) से निकाल सकेंगे। श्रम सचिव सुमिता डावरा (Sumita Davara) ने बुधवार को यह बड़ी घोषणा की है। श्रम मंत्रालय देश की एक बड़ी वर्कफोर्स को बढ़िया सर्विस उपलब्ध कराने के लिए अपने आईटी सिस्टम्स को अगग्रेड कर रही है।
श्रम सचिव ने कहा, ‘हम मेंबर्स द्वारा फाइल किये गये क्लेम्स को क्विकली सेटल कर रहे हैं और ईज ऑफ लिविंग को इंप्रूव करने के लिए प्रोसेस को आसान बना रहे हैं। अब एक क्लेम करने वाला लाभार्थी अपने क्लेम की रकम सीधे एटीएम से पा सकता है। इससे कम से कम मानवीय हस्तक्षेप होगा और प्रक्रिया आसान हो जाएगी।’
ईपीएफओ 3.0 में कर्मचारियों को एटीएम के जरिए पीएफ का पैसा निकालने की सुविधा मिलेगी। यह वह पैसा होगा, जिसके लिये कर्मचारियों ने क्लेम फाइल किया गया होगा। कर्मचारियों को आंशिक निकासी के लिए आवेदन करना पड़ता है। कुछ विशेष परिस्थितियों में ही कर्मचारी पीएफ का पैसा निकाल सकते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved