नई दिल्ली। भारत में बड़े पैमाने पर संगठित क्षेत्रों से जुड़े नौकरीपेशा लोगों के पास उनका पीएफ अकाउंट है। हर महीने उनकी सैलरी का कुछ अंश उनके पीएफ अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाता है। पीएफ में जमा पैसे कर्मचारी के भविष्य को सुरक्षित करने का काम करते हैं।
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा पीएफ खाताधारकों को ऐसे कई फायदे दिए जाते हैं, जिनके बारे में हम में से अधिकतर लोगों को पता नहीं होता है। इसी कड़ी में आज हम आपको ईपीएफओ के ऐसे ही एक फायदे के बारे में बताने वाले हैं, जिसके बारे में शायद ही आपको जानकारी होगी।
कर्मचारी के रिटायर होने पर उसको 50 हजार रुपये तक का एडिशनल बोनस मिलता है। हालांकि, इस एडिशनल बोनस को पाने के लिए आपको कुछ सावधानी बरतने की जरूरत है। इसी सिलसिले में आइए जानते हैं कि आप कैसे ईपीएफओ द्वारा दिए जा रहे 50 हजार रुपये के एडिशनल बोनस का लाभ उठा सकते हैं।
लॉयल्टी कम लाइफ बेनिफिट के अंतर्गत ईपीएफओ द्वारा कर्मचारियों को ये एडिशनल बोनस दिया जाता है। इसका फायदा उन पीएफ खाताधारकों को मिलता है, जो पिछले 20 सालों से अपने पीएफ खाते में पैसों को जमा करते आए हैं।
इस नियम के अंतर्गत जिन पीएफ खाताधारकों की बेसिक सैलरी 5 हजार रुपये है, उन्हें 30 हजार रुपये का एडिशनल बोनस मिलता है। वहीं 5 से 10 हजार रुपये तक की बेसिक सैलरी वाले कर्मचारियों को रिटायर होने पर 40 हजार रुपये का एडिशनल बोनस मिलता है।
वहीं जिन कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 10 हजार रुपये के ऊपर होती है। उन्हें रिटायरमेंट के समय ईपीएफओ द्वारा 50 हजार रुपये का एडिशनल बोनस मिलता है।
वहीं अगर कोई पीएफ खाताधारक 20 साल के टर्म को पूरा करने से पहले परमानेंटली डिसेबल होता है, तो इस स्थिति में भी ईपीएफओ की ओर से ये बेनिफिट दिया जाता है। ऐसे में एडिशनल बोनस की गणना उसकी बेसिक सैलरी के आधार पर की जाती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved