• img-fluid

    पेट्रोलियम मंत्री ने देश के 10 शहरों में लांच किया 100 ऑक्टेन मानक वाला प्रीमियम पेट्रोल

  • December 02, 2020

    जयपुर। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भारत के 10 शहरों में 100 ऑक्टेन मानक वाला प्रीमियम पेट्रोल लॉन्च किया। आईओसीएल आरएंडडी की ओर से विकसित 100 ऑक्टेन प्रीमियम पेट्रोल भारत का प्रथम 100 ऑक्टेन मानक पेट्रोल है, जो आईओसीएल पेट्रोल पंप पर एक्स्ट्रा प्रीमियम 100 यानी एक्सपी 100 नाम से मिलेगा।

    जयपुर में गोपालपुरा बाइपास पर गंगा-जमुना पेट्रोल पंप पर एक्सपी 100 लॉन्च किया गया। वीडियो कॉन्फे्रंसिंग में इस कार्यक्रम के दौरान आईओसीएल के राज्य प्रभारी सुनील गर्ग, जनरल मैनेजर (स्टेट रिटेल हैड) संजय माथुर और डिवीजनल इंचार्ज प्रशांत कुशवाहा मौजूद रहे। उन्होने यहां आए कुछ ग्राहकों को सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में बताया गया कि शुरुआत में यह पेट्रोल 10 शहरों से जनता के लिए उपलब्ध होगा और चरणबद्ध तरीके से देशभर में इसकी उपलब्धता करवाई जाएगी। मार्च 2020 में भारत सरकार की योजना बीएस-6 ईंधन को समय से पहले लॉन्च करना और उसी कड़ी में 100 ऑक्टेन पेट्रोल आईओसीएल आरएण्डडी तथा रिफाइनरी की ओर से विकसित करना भारतीय तेल कंपनियों की तकनीकी उत्कृष्टता का प्रमाण बनेगा। एक्सपी 100 ईंधन आने से ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के उच्च क्षमता के सेगमेंट को भी बढ़ोतरी मिलेगी। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    राजस्थान रोडवेज का राजस्व नवम्बर में 109 करोड़ के पार

    Wed Dec 2 , 2020
    जयपुर। रोडवेज द्वारा कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए यात्रियों के लिए एहतियातन उपायों से गंतव्य तक पहुंचने के लिए यात्रियों में भरोसा बढ़ा है। रोडवेज ने अपने संसाधनों का बेहतर उपयोग कर नवम्बर 2020 में 2.95 करोड़ किलोमीटर बसें संचालित कर 1.45 करोड़ यात्रियों को सफर कराया तथा कोरोना के संक्रमण काल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved