ब्रिटिश की वाहन निर्माता कंपनी MG ने बीते वर्ष भारत में एंट्री की थी। जिसके बाद से ही इस कंपनी की कार लोगों को खूब भा रही है। वर्तमान में एमजी Hector, Hector Plus और MG Zs इलेक्ट्रिक को पेश करती है। वहीं कंपनी की अपकमिंग कार को लेकर बाजार में लंबे समय से चर्चा है, कि कंपनी भारतीय बाजार के लिए Zs के पेट्रोल वर्जन पर काम कर रही है। जिसे टेस्टिंग के दौरान स्पोर्ट किया गया है।
MG Zs Petrol को बाजार में हेक्टर मॉडल के नीचे रखा जाएगा। जिसे फिलहाल बेंगलुरु में लॉन्च से पहले परीक्षण के दौरान देखा गया है। सामने आई तस्वीरों में इस कार के डिजाइन की कुछ जानकारी भी सामनें आ गई है। जिसमें विभाजन के आकार का टेललैंप डिजाइन और बूट-ढक्कन पर एमजी के गोल आकार के बैज को देखा गया है।
इंजन फीचर्स :
उम्मीद की जा रही है कि कंपनी अगले साल यानी 2021 में इस पेट्रोल एसयूवी को लाॅन्च करेगी। जिसे पहले ही 2020 ऑटो एक्सपो में देखा जा चुका है। बताते चलें कि, एमजी जेडएस एसयूवी विभिन्न अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पहले से ही बिक्री पर है। इसके इंटरनेशनल-स्पेक को 1.5 लीटर यूनिट और 1.0.लीटर टर्बो-पेट्रोल यूनिट के साथ पेश किया जाता है।
जिसमें 1.5 लीटर चार-सिलेंडर युक्त नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन अधिकतम 104bhp की पावर और 141nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। जबकि 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल यूनिट 109.4bhp की पावर और 160nm का टार्क पैदा करती है। बता दें, टर्बो-पेट्रोल इंजन में 48 माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम भी मौजूद है।
MG Zs में सुरक्षा के लिहाज से ईबीडी के साथ एबीएस, एयरबैग्स, हिल लॉन्च असिस्ट आदि शामिल हैं। वहीं उम्मीद की जा रही है, कि कंपनी की यह भारतीय बाजार में एंट्री लेवल सेगमेंट में एंट्री करेगी। नतीजतन कंपनी आगामी एसयूवी की कीमत को भी कम ही रखेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved