• img-fluid

    पेट्रोल की टेंशन खत्म, इस साइकिल का 1KM का खर्च आएगा मात्र 7 पैसे

  • June 21, 2022


    नई दिल्ली। आज हम आपको ऐसी साइकिल के बारे में जानकारी देंगे जो मात्र 7 पैसे के खर्च में 1 किलोमीटर का सफर तय करती है। पेट्रोल डीजल की कीमत 111.35 रुपए प्रति लिटर (मुंबई) पर जा पहुंची है। ऐसे में लोगों का दिलचस्पी इलेक्ट्रिक साइकिल की तरफ बढ़ रही है। ग्राहक आज के समय में वाहन खरीदने से ज्यादा चिंता पेट्रोल की उंची होती कीमत को लेकर देखने को मिल रही है।

    आम इंसान एक बार हिम्मत जुटा कर वाहन के लिए भारी रकम खर्च तो कर दे लेकिन हर रोज पेट्रोल की बढ़ती कीमतों ने लोगों के माथे पर बल ला दिया है। ऐसे में हम आपको बताएंगे मोटोवोल्ट मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड की स्मार्ट ईलेक्ट्रिक साइकिल के बारे में, जो कम खर्च में शानदार रेंज देती है।


    मोटोवोल्ट मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड की स्मार्ट ईलेक्ट्रिक साइकिल राइडर्स के कम्फर्ट और राइडिंग की परिस्थितियों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। ये ई-साइकिल बेस्ट इन क्लास कम्फर्ट और प्रोडक्ट ड्यूरिबिलिटी के साथ आती है। इसकी बैटरी और इलेक्ट्रिक ड्राइव यूनिट को लंबे समय और लगातार परफॉर्मेंस देने के लिए खास तौर पर डिजाइन किया गया है।

    बैटरी : मोटोवोल्ट इलेक्ट्रिक साइकिल के इस समय बाजार में इसके 4 मॉडल मौजूद है। इसके किवो ईजी मॉडल की बात करें तो इसका फ्रेम स्टील का है। वजन 23.3 किग्रा, टॉप स्पीड 25kmph, यह 216wh, 432wh, 576wh की बैटरी कैपेसिटी के साथ आती है। यह एकबार फुल चार्ज करने पर 45 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है।

    कीमत : इसकी कीमत 29774 रुपए से 42159 रुपए के बीच है। कंपनी के अनुसार इसे 1 किलोमीटर चलाने का खर्च मात्र 7 पैसे आएगा। कंपनी इसकी बैटरी पर 3 साल की वारंटी भी दे रही है।

    Share:

    हमें योग को जानना है और हमें योग को जीना है - अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर बोले पीएम मोदी

    Tue Jun 21 , 2022
    मैसूर (कर्नाटक) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) के अवसर पर (On the Occasion) कर्नाटक (Karnataka) के मैसूर पैलेस ग्राउंड में (At Mysore Palace Ground) आयोजित कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए (Addressing the People) कहा, ‘हमें योग को जानना है (We have […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved