img-fluid

पेट्रोल पंप, टोल नाका सहित एक अन्य घर घुसने वाले थे डकैत, धराए

July 10, 2020

इंदौर। अन्नपूर्णा क्षेत्र के उषा नगर में कपड़ा व्यापारी लोकेश चोपड़ा के यहां हुई डकैती में पुलिस जांच के बाद कुछ सुराग हाथ लगे, जिसके आधार पर चार संदिग्धों को थाने में पूछताछ के लिए लाया गया है। उम्मीद है कि वारदात के तार इनके आसपास घूम रहे हैं।
एसपी विजय खत्री ने बताया कि लसूडिय़ा क्षेत्र स्थित तलावली चांदा के कासा ग्रीन रोड पर खड़े कुछ संदिग्धों की धरपकड़ के लिए घेराबंदी की। इसमें अंश पिता चुन्नू, अजीम खान, साजित उर्फ सोनी, कुलदीप पिता छत्रपाल सभी निवासी खजराना और दीपक राजपूत निवासी स्कीम नंबर 78 को रिवॉल्वर, चाकू, टॉमी, सरिया और कारतूस के साथ पकड़ा। ये लसूडिय़ा क्षेत्र में भारत पेट्रोल पंप पर डकैती डालने वाले थे। बाणगंगा पुलिस की ओर से दावा किया गया है कि सांवेर रोड से प्रमोद निवासी कबीटखेड़ी, तरुण, बबलू वाघेला निवासी गोविंद कॉलोनी, महेश उर्फ टन्नू, जितेंद्र चौहान को गिरफ्तार किया गया। ये सभी बदमाश हैं और उज्जैन रोड स्थित टोल नाके को लूटने की योजना बना रहे थे। इनके पास से पिस्टल, चाकू, तलवार, मिर्च पावडर, चाबियों का गुच्छा और पेंचकस मिला है। एरोड्रम पुलिस भी बता रही है कि उसने टीसीएस कंपनी के पीछे से रितेश उर्फ छोटू, रवि दोनों निवासी भागीरथपुरा, आकाश निवासी महू, रवि और महेश निवासी धार रोड को पकड़ा। ये भी इलाके में चोरी की योजना बना रहे थे।
करीब 20 बार कपड़ा व्यापारी से पूछताछ, 4 संदिग्ध पर शक, जो हैं हिरासत में
कपड़ा व्यापारी लोकेश चोपड़ा के यहां हुई डकैती के दो दिन बाद पुलिस को सुराग हाथ लगा और 4 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। ये वे लोग हैं, जो चोपड़ा के घर आ चुके हैं। इससे पहले पुलिस ने कपड़ा व्यापारी लोकेश के घर जाकर करीब 20 बार पूछताछ की। डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र का कहना है कि इन चार मेें से किसी का वारदात में हाथ हो सकता है, जिनसे अलग-अलग राउंड की पूछताछ की जा रही है। टीमें इन पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाकर पूछताछ कर रही हैं।

Share:

लगातार तीसरे दिन नहीं बदले पेट्रोल और डीजल के दाम

Fri Jul 10 , 2020
नई दिल्ली. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर आज भी एक बार फिर राहत भरी खबर है. लगातार दूसरे दिन भी डीजल-पेट्रोल के दाम स्थिर रहे. बीते जून में जब देश भर में अनलॉक-1 की प्रक्रिया चल रही थी, तब लगभग हर रोज यहां पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की खबर आ जाती थी. लेकिन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved