जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) शहर का एक पेट्रोल पंप लोगों के वाहनों में पेट्रोल कम पानी ज्यादा (petrol less water more) डाल रहा था. इस बात को लेकर नर्मदा रोड पर रामपुर चौक (Rampur Chowk) के समीप स्थित इस पेट्रोल पंप पर शुक्रवार रात को जमकर हंगामा हुआ. पीड़ित लोगों ने हाथ में पानी मिक्स पेट्रोल की बोतल लेकर नारेबाजी और प्रदर्शन (sloganeering and demonstrations) किया. फिलहाल आगे की जांच के लिए प्रशासन ने पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया है.
बताया जाता है कि रामपुर चौक के समीप स्थित सांई आटो मित्र पेट्रोल पंप पर रात में कुछ युवक पेट्रोल भरवाने पहुंचे थे. आशंका होने पर उन्होंने वाहन से पेट्रोल निकालकर बोतल में भरा तो उसमें आधे से भी अधिक मात्रा पानी की थी. यह देखकर अन्य लोगों ने भी हंगामा किया. इसके बाद दर्जन भर गाड़ियों से भी पानी निकला.इस धांधली से नाराज लोगों ने पेट्रोल में पानी मिलाए जाने की शिकायत पर नारेबाजी की और सड़क पर जाम लगा दिया. इसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल भी पहुँचा.तुरंत खाद्य विभाग को बुलाया गया.बाद में जांच-पड़ताल की गई तो पता चला कि नोजल से पेट्रोल के साथ पानी भी आ रहा है, जबकि टैंक में जांच की गई तो पानी नहीं मिला.
मौके पर पहुंचे सहायक खाद्य अधिकारी संजय खरे के मुताबिक पेट्रोल पंप के नोजल से पानी आ रहा था. इसलिए पंप को सील कर दिया गया है. आज शनिवार (5 अगस्त) को नाप तौल विभाग की टीम आगे की छानबीन करेगी. पंप संचालक आशुतोष अग्रवाल और अरविंद अग्रवाल का कहना है कि किसी टेक्निकल फाल्ट की वजह से ऐसा हुआ है. कंपनी के अधिकारी जांच कर स्थिति स्पष्ट करेंगे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पेट्रोल पंप पर कई लोग बोतल में पानी मिक्स पेट्रोल लेकर नारेबाजी करते हुए देखे जा रहे हैं.बताया जाता है कि यह हंगामा कई घंटों तक चलता रहा.अब नापतोल विभाग की जांच के बाद ही इस धांधली का खुलासा हो सकेगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved