img-fluid

पेट्रोल पंप संचालक ने पिस्टल की बट से किया हमला

August 28, 2022

  • गोराबाजार थानाक्षेत्र की घटना, मामला दर्ज

जबलपुर। गोराबाजार थाना अंतर्गत विजन महल स्थित एचपी पेट्रोल पंप में पंप संचालक द्वारा एक युवक पर पिस्टल की बट से हमला कर मारपीट कर दी। घटना की शिकायत युवक ने थाने पहुंचकर दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है। जानकारी अनुसार थाना गोराबजार में मंजीत सिंह ठाकुर उम्र 29 वर्ष निवासी साहू मोहल्ला सिद्धबाबा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि गत दिवस अपनी मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एन एम 0763 से अपने दोस्त आशीष गोटिया के साथ बरगी डेम घूमकर लौटे रहा था। रात लगभग 8 बजे होटल विजन महल के बाजू वाले एचपी पेट्रोल पम्प में पेट्रोल भराने रूका उसका दोस्त आशीष गोटिया गाड़ी से उतर रहा था। उसी समय किनारे में खड़ी एक मोटर सायकल में आशीष का हाथ लग गया जिससे मोटर सायकल गिर गई और इंडीकेटर टूट गया।



उसी समय पेट्रोल पम्प का कर्मचारी आया और गाड़ी सुधरवाओ कहकर विवाद करने लगा तो वह दोस्त से पैसा लेने सदर गया वहां से लौटकर वापस विजनमहन के बाजू वाले पेट्रोल पम्प आया तो पेट्रोल पम्प का मालिक भी वहां पर खड़ा था। उसे देखकर गाली गलौज कर बोला कि तुम लोग शराब पीकर आते हो कहकर कमर से पिस्टल निकालकर पिस्टल के बट से हमलाकर सिर में चोट पहुॅचा दी तथा हाथ मुक्कों से मारपीट कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share:

कार चालक की टक्कर से स्वास्थ्य अधिकारी घायल

Sun Aug 28 , 2022
जबलपुर। थाना गढ़ा में नीरू प्रधान उम्र 33 वर्ष निवासी बरगी हिल्स तिलवारा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह मण्डला जिला बीजादाण्डी में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर पदस्थ है। शनिवार शाम लगभग 7-15 बजे वह अपनी स्कूटी क्रमांक एमपी 20 एस डब्ल्यु 6990 से गढ़ा बजार से अपने घर बरगी हिल्स आ रही […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved