• img-fluid

    पेट्रोल पंप का कारनामाः 50 की टंकी में डाल दिया 52 लीटर ईंधन, जानिए फिर क्या हुआ

  • September 20, 2020

    सोनीपत। सोनीपत के गांव खेड़ा स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप का एक ऐसा कारनामा सामने आया है, जिसको जानने के बाद आप भी आश्चर्य में पड़ जाएंगे। एक डस्टर गाड़ी के मालिक का आरोप है कि 50 लीटर की टंकी में पेट्रोल पंप ने 52 लीटर तेल डाल दिया। इसके बाद गाड़ी के मालिक ने मामले की सूचना पंप मालिक को दी तो उसने उल्टे गाड़ी के मालिक से बदतमीजी शुरू कर दी।
    गाड़ी सोनीपत में सिविल अस्पताल में तैनात डॉक्टर योगेश की थी, फिलहाल डॉक्टर ने मामले की शिकायत पुलिस और खाद्य आपूर्ति विभाग को दी है। वहीं खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने पंप की मशीन को सील कर दिया है।
    डॉ. योगेश के साथ सोनीपत के पेट्रोल पंप पर धोखाधड़ी हुई है। डॉ योगेश का आरोप है कि पंप पर उन्होंने तेल डलवाया था। उनकी गाड़ी में पहले भी तेल था, लेकिन पंप में तैनात कर्मचारी ने उनकी गाड़ी में 52 लीटर तेल डाल दिया, जबकि डस्टर गाड़ी की टंकी ही 50 लीटर क्षमता की होती है।
    जब कार मालिक ने पेट्रोल पंप मालिक से इस मामले की शिकायत की तो मालिक ने उनके साथ बदतमीजी शुरू कर दी। इसके बाद शिकायत पुलिस को दी गई और जिला खाद्य विभाग के अधिकारियों तक भी मामला पहुंच गया। वही पंप मालिक से जब इस बारे में बातचीत की गई तो उन्होंने सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया और कहा कि वह तेल की जांच करवाने के लिए तैयार हैं।
    वहीं शिकायत के बाद पुलिस और खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी पंप पर पहुंचे और पंप की मशीन को सील कर दिया, लेकिन मीडिया के कैमरे से बचते नजर आए। इससे एक बात तो साफ होती है कि कहीं ना कहीं विभाग के अधिकारियों और पेट्रोल पंप मालिकों की मिलीभगत हो सकती है। अब देखना यह होगा कि आगामी कार्रवाई विभाग क्या करेता है ताकि पेट्रोल पंप ऐसी गलती दोबारा ना करें।

    Share:

    बीते हफ्ते सेंसेक्स में 9 अंकों की गिरावट और निफ्टी में करीब 40 अंकों की बढ़त की गई दर्ज

    Sun Sep 20 , 2020
    नई दिल्ली। बीते सप्ताह भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख बेंचमार्क बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में करीब नौ अंकों की मामूली गिरावट रही। दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी में 40 अंकों की बढ़त दर्ज की गई। घरेलू शेयर बाजार नियामक भारतीय […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved