नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज कोई बदलाव नहीं आया है। बढ़ोतरी के बाद अब राहत दी है। आज सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल डीजल के भाव में कोई फेरबदल नहीं किया है। दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल का रेट 85.20 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 75.38 रुपये प्रति लीटर है।
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना सुबह 6 बजे बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है।
दिल्ली में पेट्रोल 85.20 रुपये और डीजल 75.38 रुपये प्रति लीटर है।मुंबई में पेट्रोल 91.80 रुपये और डीजल 82.13 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 86.63 रुपये और डीजल 78.97 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल 87.85 रुपये और डीजल 80.19 रुपये प्रति लीटर है। बैंगलूरु में पेट्रोल 87.56 रुपये और डीजल 80.67 रुपये प्रति लीटर है। नोएडा में पेट्रोल 84.83 रुपये और डीजल 75.83 रुपये प्रति लीटर है। गुरुग्राम में पेट्रोल 83.36 रुपये और डीजल 75.98 रुपये प्रति लीटर है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved