• img-fluid

    भारत में 132 दिन से न‍हीं बढ़े पेट्रोल के दाम, लेकिन पाकिस्तान समेत इन देशो में बदल गये रेट

  • September 30, 2022

    नई दिल्ली। कच्चे तेल (Crude oil) की कीमतें अब 100 डॉलर प्रति बैरल के नीचे आ गई हैं। भारत (India) में पेट्रोल-डीजल की कीमतें 132 दिन से स्थिर हैं, वहीं कई देशों में पेट्रोल सस्ता हो गया है। 20 जून की तुलना में 26 सितंबर 2022 को पड़ोसी नेपाल में एक लीटर पेट्रोल की औसत कीमत भारतीय रुपये में 113.30 रुपये रह गई है।

    globalpetrolprices.com पर एक अगस्त को जारी रेट के मुताबिक पाकिस्तान (Pakistan) में पेट्रोल की कीमत 75.89 रुपये पर थी, अब 26 सितंबर को 81.94 रुपये (INR) पर पहुंच गई थी। जबकि, भूटान में 100.52 रुपये से घट कर 82.18 रुपये पर आ गई है। अगर आर्थिक रूप से तबाह श्रीलंका (Sri Lanka) की बात करें तो 20 जून को श्रीलंका में एक लीटर पेट्रोल की औसत कीमत 98.28 रुपये थी, वहीं एक अगस्त को 119.05 रुपये हो गई। अब 26 सितंबर को 121.37 रुपये पर पहुंच गई।

    भारत में औसतन 104 रुपये लीटर
    दुनिया भर में पेट्रोल (गैसोलीन) की औसत कीमत 103.74 रुपये प्रति लीटर है। हालांकि, अलग-अलग देशों के बीच इन कीमतों में काफी अंतर है। विभिन्न देशों में कीमतों में अंतर पेट्रोल के लिए विभिन्न टैक्सों और सब्सिडी के कारण है। वैसे भारत में पेट्रोल की कीमत अब कुछ शहरों में ही 100 रुपये प्रति लीटर के पार है, लेकिन औसतन यह 104 रुपये बिक रहा है।



    इन 10 देशों में सबसे सस्ता पेट्रोल (26 सितंबर के रेट)

    1) वेनेजुएला में एक लीटर पेट्रोल की औसत कीमत अगस्त में 1.73 रुपये थी, जो बढ़कर 1.81 रुपये हो गई।

    2) दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल के मामले में दूसरे नंबर पर लीबिया का नाम है। यहां एक अगस्त को पेट्रोल की कीमत 2.42 रुपये प्रति लीटर थी, 26 सितंबर को भी 2.42 रुपये ही थी।
    3) ईरान में एक लीटर पेट्रोल की कीमत एक अगस्त को 4.16 रुपये थी, जो बढ़कर 4.36 रुपये हो गई।
    4) अल्जीरिया में भी एक लीटर पेट्रोल अब 26.72 रुपये का हो गया है।
    6) सबसे सस्ता पेट्रोल बेचने वाले देशों में से एक कुवैत में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 20 जून को 26.66 रुपये थी, अब 26 सितंबर से 27.60 रुपये हो गई है।

    7) अंगोला में पेट्रोल की कीमत 30.26 रुपये है।

    8) सस्ता पेट्रोल बेचने वाले देशों में 8वें स्थान पर तुर्कमेनिस्तान का नाम आता है। यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 34.98 रुपये है।

    9) सबसे सस्ता पेट्रोल बेचने वाले मुल्कों में 9वें स्थान पर कजाकिस्तान (Kazakhstan) है। यहां एक लीटर पेट्रोल का दाम 35.80 रुपये लीटर है।

    10) सबसे सस्ता पेट्रोल बेचने वाले मुल्कों में 10वें स्थान पर नाइजीरिया का नाम है। यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत अब 26 सितंबर से 35.89 रुपये है।

    सबसे महंगा पेट्रोल बेचने वाले देश
    दुनिया में सबसे महंगा पेट्रोल बेचने वाले देशों में टॉप पर हांगकांग(Hong Kong) है, जहां एक लीटर पेट्रोल के लिए 240.33 रुपये चुकाने पड़ते हैं। इसके बाद सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक है जहां, 179.83 रुपये चुकाने पड़ते हैं। वहीं आइसलैंड में 179.83 रुपये, बाराबडोस में 172.47 रुपये, नार्वे में 165.05 रुपये, स्विटजरलैंड में 160.68 रुपये और डेनमार्क में 159.03 रुपये लीटर पेट्रोल मिल रहा है।

    Share:

    जिस रिजॉर्ट में काम करती थी अंकिता, उसमे दो दिन रूका था दोस्‍त पुष्प, हत्याकांड ममाले में नए खुलासे

    Fri Sep 30 , 2022
    कोटद्वार। उत्तराखंड (Uttarakhand) में अंकिता भंडारी हत्याकांड (ankita bhandari murder case) मामले में एसआईटी ने पुलकित आर्य समेत तीनों आरोपियों को 3 दिनों की रिमांड पर ले लिया है. एसआईटी ने अभियुक्तों को रिमांड पर लेने के लिए कोटद्वार कोर्ट में अर्जी दी थी जिसके बाद कोर्ट ने 3 दिन के लिए पुलकित अंकित और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved