• img-fluid

    पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमतें 290 रुपये के पार, महंगाई की मार से मचा हाहाकार

  • August 16, 2023

    नई दिल्ली। पाकिस्तान के आर्थिक हालात हर दिन खराब होते जा रहे हैं। देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में अचानक से बढ़ोतरी कर दी गई जिससे आम जनता एक बार फिर मुश्किलों में दिखाई दे रही है। प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ का का कार्यकाल पूरा होने के बाद नया कार्यवाहक पीएम नियुक्त किए जाने के बाद यह बढ़ोतरी सामने आई है। वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में अचानक उछाल के बीच कीमतों में 20 रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की गई है। इस हिसाब से अब पेट्रोल की कीमत 290 रुपए को पार कर गई है।

    पाकिस्तानी मीडिया ने क्या बताया है?
    पाकिस्तान इंग्लिश डेली के मुताबिक पेट्रोल के दामों में 17.50 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी के बाद आज (बुधवार) से पेट्रोल की नई कीमत 290.45 रुपये प्रति लीटर होगी। इन कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। मंत्रालय के मुताबिक नई कीमतें 14 अगस्त को शपथ लेने वाले कार्यवाहक प्रधान मंत्री अनवारुल हक काकर के परामर्श के बाद लागू हुईं हैं।


    रिपोर्ट के मुताबिक सरकार ने दो हफ्ते के अंदर कीमतें बढ़ा दी हैं। इससे पहले शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली सरकार ने कीमतों में 20 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी. सीधे शब्दों में कहें तो सरकार ने 15 दिन के अंदर 40 रुपये दाम बढ़ा दिए हैं। हाई स्पीड डीजल की कीमतों को 20 रुपये बढ़ाया गया है, जिसके बाद इसका भाव बढ़कर 293.40 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है।

    15 दिन में दूसरी बार बढ़ी कीमतें
    सरकारी अधिसूचना में केरोसीन और हल्के डीजल तेल की कीमतों में किसी बदलाव की घोषणा नहीं की गई है। पेट्रोलियम की कीमतों में ताजा उछाल निवर्तमान सरकार द्वारा 1 अगस्त को इसी तरह की बढ़ोतरी के बाद आया है। इसका मतलब है कि केवल 15 दिनों में ईंधन की कीमतें लगभग 40 रुपये प्रति लीटर बढ़ गई हैं।

    हाई-स्पीड डीजल की कीमत इससे पहले इस साल मार्च में 293 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई थी। इसकी कीमत अत्यधिक मुद्रास्फीतिकारी मानी जाती है क्योंकि इसका उपयोग ज्यादातर भारी परिवहन वाहनों, ट्रेनों और कृषि इंजनों जैसे ट्रक, बस, ट्रैक्टर, ट्यूबवेल और थ्रेशर में किया जाता है और विशेष रूप से सब्जियों और अन्य खाद्य पदार्थों की लागत में इजाफा होता है।

    Share:

    भारत ने दो साल में 2,650 करोड़ के मनुष्य के बाल निर्यात किए

    Wed Aug 16 , 2023
    नई दिल्ली। कैंसर के मरीजों की बढ़ती आवश्यकता की वजह से भारतीय लोगों के बालों की दुनिया भर में तेजी से मांग बढ़ रही है। आज भारत दुनिया में मनुष्यों के बालों का प्रमुख आपूर्तिकर्ता देश बन गया है। पिछले दो वित्तीय वर्ष के दौरान भारत ने 2,650 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य के बाल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved