इंदौर। महंगे होते ईंधन के बीच पेट्रोलियम कंपनी अब इंदौर में 160 रुपये लीटर पेट्रोल बेचने में जुट गई है। इंदौर के दो पेट्रोल पंपों पर इस कीमत का नया पेट्रोल उतार दिया गया है। कंपनी नए पेट्रोल को प्रीमियम श्रेणी का बता रही है। शहर में कीमती गाड़ियों का शौक रखने वाले लोगों को नए ईंधन के जरिए लक्ष्य किया गया है।
इंडियन आइल कंपनी ने एक्सपी-100 नाम से नया प्रीमियम पेट्रोल इंदौर के बाजार में लांच किया है। इससे पहले देश के करीब 15 शहरों में इसे उतारा जा चुका है। कंपनी दावा कर रही है कि नए पेट्रोल की आक्टेन रेटिंग 100 है। देश में इस रेटिंग वाला यह एकमात्र ईंधन है। ईंधन की ज्वलनशीलता को आक्टेन से मापा जाता है। दावा है कि नया पेट्रोल ज्यादा दक्ष है और महंगी गाड़ियों का प्रदर्शन बेहतर रखने में मदद करेगा। इंदौर में विजय नगर और चोइथराम अस्पताल के सामने स्थित कंपनी के पंप पर इस नए पेट्रोल को उतारा गया है।
सभी सरकारी पेट्रोलियम कंपनियां पहले से साधारण और ब्रांडेड श्रेणी का पेट्रोल बेच रही हैं। इंडियन आइल के नए ईंधन के साथ उसके पास तीन तरह के पेट्रोल हो गए हैं। प्रीमियम की टैगलाइन के साथ सामान्य पेट्रोल के मुकाबले प्रति लीटर नए पेट्रोल पर करीब 65 रुपये ज्यादा लिए जा रहे हैं।
सिर्फ तीन आक्टेन का अंतर
– आक्टेन दरअसल कार्बन और हाइड्रोजन के अणुओं की श्रृंखला होती है।
– एक आक्टेन में कार्बन के आठ अणुओं से हाइड्रोजन के 18 अणु जुड़े होते हैं।
– साधारण पेट्रोल की आक्टेन रेटिंग 87 से 90 होती है।
– एक्सट्रा प्रीमियम श्रेणी के पहले से मौजूद पेट्रोल की आक्टेन रेटिंग 97 होती है।
– 97 आक्टेन वाले पेट्रोल पर ढाई से तीन रुपये लीटर ज्यादा लिए जा रहे हैं।
– इस हिसाब से नए 100 आक्टेन वाले पेट्रोल में सिर्फ तीन आक्टेन ही ज्यादा हैं और उसके लिए 65 रुपये ज्यादा देने होंगे।
इंजिन रहता है अच्छा : नए ईंधन को बेच रहे वृंदावन फ्यूल के संचालक अनुराग भल्ला के अनुसार नए पेट्रोल से महंगी गाड़ियों की दक्षता और प्रदर्शन तो बेहतर होगा ही इंजिन भी अच्छा रहेगा। शहर में कई लोग करोड़ों की कार और लाखों की बाइक चला रहे हैं। नया ईंधन उन्हीं के लिए है। हालांकि भल्ला यह स्वीकार कर रहे हैं कि लांचिंग के ठीक बाद लोगों की रुचि इसमें दिखी थी लेकिन अब कीमत देखकर इसे खरीदने वाले बमुश्किल ही आ रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved