• img-fluid

    पेट्रोल के भाव में 14 पैसे प्रति लीटर का इजाफा, डीजल के दाम स्थिर

  • August 16, 2020

    नई दिल्‍ली। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने एक बार फिर पेट्रोल की कीमत में इजाफा किया है। हालांकि, डीजल की कीमत में बढ़ोतरी नहीं की गई है। तेल कंपनियों ने रविवार को पेट्रोल की कीमत में 14 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की है। तेल कंपनियों ने बीते 15 दिनों के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव किया।

    इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक राजधानी दिल्ली में अब एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 80.57 रुपये चुकाने होंगे, जबकि एक लीटर डीजल की कीमत 73.56 रुपये है। इसी तरह मुंबई में पेट्रोल 87.31 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीज़ल 80.11 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल 82.17 रुपये प्रति लीटर, ज‍बकि डीज़ल 77.06 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल 83.75 रुपये और डीज़ल के 78.86 रुपये प्रति लीटर के भाव उपलब्‍ध है।

    देश के बड़े शहरों में पेट्रोल डीज़ल के भाव

    नोएडा में पेट्रोल 81.24 रुपये और डीज़ल 73.87 रुपये प्रति लीटर है, जबकि गुरुग्राम में पेट्रोल 78.81 रुपये और डीज़ल 74.03 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं, लखनऊ में पेट्रोल 81.13 रुपये और डीज़ल 73.77 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। इसी तरह पटना में पेट्रोल 83.39 रुपये और डीज़ल 78.72 रुपये प्रति लीटर है, जबकि जयपुर में पेट्रोल 87.73 रुपये और डीज़ल 82.62 रुपये प्रति लीटर के भाव बिक रहा है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    कैंसर की वजह से ...बॉलीवुड ने खो दी ये बेहतरीन सेलिब्रिटी...

    Sun Aug 16 , 2020
    पिछले दिनों पता चला कि संजय दत्त भी फेफड़ों के कैंसर से पीडि़त हैं। कैंसर कभी भी अमीर गरीब या सेलिब्रिटीज और कॉमन मेन के बीच भेदभाव नहीं करता। ये सिर्फ आप पर अटैक करता है। हमारे बॉलीवुड में कई ऐसे सेलेब्स हैं, जिनको इस खतरनाक बीमारी का सामना करना पड़ा और इससे लड़ाई करते […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved