• img-fluid

    पेट्रोल या ईंधन के खर्च को 20% तक कम करेंगी ये गाड़ियां, अगले साल होंगी लॉन्च

  • August 05, 2021

    नई दिल्‍ली । देश में पेट्रोल (petrol) की कीमतें आसमान छू रही हैं. ऐसे में गाड़ी चलाना हाथी पालने जैसा हो गया है और पेट्रोल या ईंधन (fuel) का खर्च सुरसा के मुंह की तरह बढ़ता ही जा रहा है, इसलिए सरकार ने ऑटो कंपनियों (auto companies) को ऐसी कारें बनाने के लिए कहा है जो पेट्रोल या ईंधन के खर्च को 20% तक कम कर सकें. जानें क्या है पूरी बात

    Nitin Gadkari की SIAM के साथ बैठक
    केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री (MORTH) नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने मंगलवार को सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स (SIAM) के पदाधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें Flex-Fuel वाहनों के निर्माण पर जोर देने की बात हुई.

    क्या होती हैं Flex-Fuel गाड़ियां
    Flex-Fuel Vehicle (FFV) में ऐसा इंजन होता है जो एक से ज्यादा ईंधन पर काम कर सकता है. ये गाड़ियां जिस तरह से 100% पेट्रोल पर चलने में सक्षम होती हैं. ठीक उसी तरह ये 100% इथेनॉल पर भी काम कर सकती हैं.

    अगले साल लॉन्च हो सकती हैं Flex-Fuel गाड़ियां
    नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने ऑटो कंपनियों के संगठन SIAM के साथ हुई बैठक में Flex-Fuel गाड़ियों को जल्दी लॉन्च करने पर जोर दिया. उन्होंने कंपनियों से कहा कि वह ऐसी गाड़ियों को एक साल के भीतर बाजार में उतारें. ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि ये गाड़ियां अगले साल तक लॉन्च हो जाए.


    पहले से मौजूद है Flex-Fuel की तकनीक
    बैठक के दौरान नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा कि Flex-Fuel गाड़ियों की तकनीक पहले से मौजूद है. अमेरिका और ब्राजील में इसकी सफल प्रौद्योगिकी उपलब्ध है. वहां ऐसी गाड़ियां हैं जो इथेनॉल या गैसोलीन (पेट्रोल) दोनों तरह के ईंधन से समान तौर पर चल सकती हैं.

    इथेनॉल है पेट्रोल से सस्ता
    नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) पहले भी संसद में बयान दे चुके हैं कि पेट्रोल की जगह इथेनॉल के इस्तेमाल को बढ़ावा देने से लोगों का ईंधन पर खर्च घटेगा. देश के अधिकतर इलाकों में पेट्रोल की कीमतें जहां अभी 100 रुपये प्रति लीटर से भी अधिक हैं. वहीं इथेनॉल की कीमत 60 से 62 रुपये लीटर है. जबकि इथेनॉल का उत्पादन बढ़ने से ये कीमत और नीचे आ सकती है.

    ईंधन का खर्च प्रति लीटर 20% कम
    अब अगर पेट्रोल की जगह इथेनॉल के इस्तेमाल से ईंधन पर होने वाले खर्च की बात करें तो, इथेनॉल पेट्रोल से सस्ता होता है लेकिन उसकी कैलोरिक वैल्यू भी कम होती है. एक लीटर इथेनॉल करीब-करीब 750-800 मिली लीटर पेट्रोल के बराबर होता है. ऐसे में अगर पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर भी मानी जाए तो आपकी गाड़ी के ईंधन पर हर लीटर होने वाले खर्च में 20 रुपये की बचत होगी.

    Share:

    यूपी के आईएएस अफसर को जाल में फंसाया, अश्लील वीडियो के सहारे ब्लैकमेल करती थी महिला

    Thu Aug 5 , 2021
    लखनऊ । उत्तर प्रदेश में एक आईपीएस (IPS) का अश्लील वीडियो वायरल (viral) होने के बाद अब एक आईएएस अधिकारी का अश्लील वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो शिक्षा विभाग (education Department) में विशेष सचिव स्तर के एक अफसर का है. जिसमें एक महिला से चैट के दौरान बनाया गया उनका अश्लील वीडियो सामने आया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved