img-fluid

दुनिया की तुलना भारत में तेज गति से बढ़ेगी पेट्रोल-डीजल, चीन-अमेरिका भी रह जाएंगे पीछे

August 18, 2022

नई दिल्‍ली। भारत में पेट्रोल और डीजल(petrol and diesel) जैसे पेट्रोलियम उत्पादों की मांग 2022 में 7.73 फीसदी बढ़ सकती है. यह दुनिया के किसी भी देश की तुलना में सबसे तेजी से बढ़ेगी. तेल निर्यातक देशों (oil exporting countries) के संगठन (ओपेक) ने अपनी मंथली रिपोर्ट में कहा कि भारत (India) में पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स की रोजाना मांग 2021 में 47.7 लाख बैरल थी. इसके 2022 में बढ़कर 51.4 लाख बैरल प्रतिदिन होने का अनुमान है.

फ्यूल डिमांड के मामले में इस साल चीन-अमेरिका को भी पीछे छोड़ेगा भारत
चीन में 1.23 फीसदी, अमेरिका में 3.39 फीसदी और यूरोप में 4.62 फीसदी के मुकाबले भारत में तेल की मांग में बढ़ोतरी दुनिया में सबसे तेज गति से होगी. गौरतलब है कि अमेरिका और चीन के बाद भारत दुनिया का तीसरा (world’s third) सबसे बड़ा तेल आयातक और उपभोक्ता देश है.



क्या है ओपेक की रिपोर्ट में
ओपेक की रिपोर्ट में कहा गया है कि मानसून के आने के कारण मौजूदा साल की जुलाई-सितंबर तिमाही में तेल की मांग में गिरावट आएगी, लेकिन त्योहार और छुट्टियों के साथ अगली तिमाही में इसमें तेजी आएगी. भारत में औद्योगिक गतिविधियां भी प्री-कोविड स्तर पर लौट आई हैं और इसके असर से देश में ईंधन की मांग और भी ज्यादा तेजी से बढ़ रही है जिसके चलते यहां ज्यादा तेल की सप्लाई करने की जरूरत होगी.

रूस है भारत के लिए सबसे बड़ा कच्चे तेल का इंपोर्ट सप्लायर
आंकड़ों के मुताबिक भारत को कच्चे तेल के आयात के मामले में जून में रूस सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता यानी सप्लायर बन गया है. जून में भारत के कुल तेल आयात में रूस की हिस्सेदारी 24 फीसदी थी. वहीं इराक की हिस्सेदारी 21 फीसदी और तीसरे नंबर पर 15 फीसदी की हिस्सेदारी के साथ सऊदी अरब का स्थान रहा.

Share:

लखीमपुर खीरी : 75 घंटे के महाधरने पर बैठे राकेश टिकैत, केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी की मांग

Thu Aug 18 , 2022
लखीमपुर खीरी । यूपी (UP) के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) की राजापुर कृषि मंडी में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) 31 किसान संगठनों (Farmer Organizations) के साथ 18 अगस्त यानी गुरुवार से 75 घंटे का धरना प्रदर्शन (strike) करेंगे. दरअसल, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी (Ajay Mishra Teni) की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved