नई दिल्ली। अब पेट्रोल-डीजल(Petrol Diesel) के जरिए अब रोज महंगाई का करंट लग रहा है। आज भी पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) ने 80-80 पैसे का झटका दिया है। गुरुवार को पेट्रोलियम कंपनियों (petroleum companies) ने ईंधन के नए रेट (New Rate) जारी किए तो जयपुर-अहमदाबाद से पटना और भोपाल (Bhopal) से चेन्नई तक पेट्रोल 100 रुपये के पार चला गया। यहां तक कि मुंबई(Mumbai) में डीजल भी अब 100 रुपये से अधिक हो गया है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के बाद 101.81 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
इस तरह 10 दिन में दिल्ली में पेट्रोल 6.40 रुपये महंगा हुआ है। वहीं, डीजल भी 6 रुपये 40 पैसे तक महंगा हुआ है। अब दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के लिए 101.81 रुपये और डीजल के लिए 93.07 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। इससे पहले 21 मार्च को राजधानी में पेट्रोल का दाम 95.41 और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर था।
शहर का नाम पेट्रोल/डीजल रुपये प्रति लीटर
मुंबई 116.72 /100.94
दिल्ली 101.81 /93.07
कोलकाता 111.35/96.22
चेन्नई 107.45/97.52
भोपाल 114.21/97.45
इंदौर 113.29/96.61
जबलपुर 113.38/96.69
ऐसे तरह चेक करें अपने शहर का रेट
आप भी अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved