• img-fluid

    पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज छठवें दिन बढ़ोतरी

  • December 07, 2020

    नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र (पीएसयू) की तेल और परिष्करण कंपनियों ने डीजल और पेट्रोल की कीमतों में आज छठवें दिन भी बढ़ोतरी की है। आज डीजल की कीमत में 25 से 31 पैसे की बढ़ोतरी हुई है तो पेट्रोल की कीमत भी 30 पैसे से 33 पैसे तक बढ़ी है।

    इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) से मिली जानकारी के अनुसार सोमवर को राजधानी दिल्ली, कोलकाता, मुम्बई और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमत इस प्रकार है।

    दिल्ली- पेट्रोल-73.87 डीजल-83.71 रुपये प्रति लीटर

    मुंबई- पेट्रोल-80.51डीजल-90.34 रुपये प्रति लीटर

    कोलकाता-पेट्रोल-77.44 डीजल-85.19 रुपये प्रति लीटर

    चेन्नई-पेट्रोल-79.21डीजल-86.51 रुपये प्रति लीटर

    उल्लेखनीय है कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है।

     

    मध्यप्रदेश के शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम इस प्रकार हैं-

    भोपाल –
    पेट्रेल – 91.50 रुपये प्रति लीटर
    डीजल – 81.68 रुपये प्रति लीटर

    इंदौर –
    पेट्रेल – 91.58 रुपये प्रति लीटर
    डीजल – 81.77 रुपये प्रति लीटर

    ग्वालियर –
    पेट्रेल – 91.46 रुपये प्रति लीटर
    डीजल – 81.65 रुपये प्रति लीटर

    जबलपुर –
    पेट्रेल – 91.56 रुपये प्रति लीटर
    डीजल – 81.76 रुपये प्रति लीटर

    उज्जैन –
    पेट्रेल – 91.87 रुपये प्रति लीटर
    डीजल – 82.02 रुपये प्रति लीटर (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    चाय वाले की मुखबिरी से पकड़ाया गुंडे का हत्यारा

    Mon Dec 7 , 2020
      रालामंडल क्षेत्र में वारदात के बाद से छिपकर रह रहा था इन्दौर। जूनी इन्दौर क्षेत्र में कलश मंडपम् के पीछे एक गुंडे की चाकू घोंपकर हत्या करने वाले बदमाश को कल रात पुलिस जूनी इन्दौर ने एक चाय वाले की मुखबिरी के आधार पर आखिरकार दबोच लिया। वह घटना के बाद से ही रालामंडल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved