img-fluid

कच्चे तेल के दाम में गिरावट के रुख से पेट्रोल-डीजल के भाव लगातार 27वें दिन स्थिर

August 13, 2021

 

नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं होने से लोगों को राहत मिली रही है. इसी बीच आज यानी शुक्रवार को तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) के दाम जारी कर दिए हैं. आज भी पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) की कीमत में गिरावट या बढ़ोतरी नहीं हुई है. दिल्ली (Delhi) में पेट्रोल 101.84 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, डीजल का रेट 89.87 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. 

बता दें कि कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर कंपनियां रातों-रात पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) के दाम तय करती हैं. आखिरी बार 17 जुलाई को तेल की कीमतों में बदलाव किया गया था. तब से फिलहाल, तेल के दाम स्थिर हैं. मार्च-अप्रैल के बाद से यह पहला मौका है जब तेल कंपनियों ने लंबे वक्त तक पेट्रोल डीजल (petrol-diesel) के रेट में कोई बदलाव नहीं किया है.

देश के प्रमुख शहरों में आज का पेट्रोल-डीजल का रेट

शहरपेट्रोल   डीजल
दिल्ली101.84 89.87
मुंबई107.83 97.45
चेन्नई101.4994.39
कोलकाता102.0893.02
बेंगलुरु105.2595.26
भोपाल110.2098.67
चंडीगढ़97.9389.50
रांची96.6894.84
लखनऊ98.9290.26
पटना104.2595.57

कई राज्यों में 100 के पार पहुंचा पेट्रोल
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में पेट्रोल 107.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.45 रुपये प्रति लीटर पर है. दिल्ली (Delhi) और मुंबई के अलावा चेन्नई (Chennai), कोलकाता (Kolkata), बेंगलुरू, पटना (Patna) में पेट्रोल के दाम 100 रुपये के पार है.


आखिरी बार इतना महंगा हुआ था पेट्रोल
अंतरराष्ट्री बाजार में कच्चे तेल की कीमतों  में गिरावट आई है. इसके बाद भी भारतीय तेल कंपनियों द्वारा पेट्रोल और डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं किया है. 17 जुलाई को पेट्रोल की कीमतों में 30 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी. तब से दाम स्थिर बने हुए हैं.

कच्चे तेल, पेट्रोलियम के आयात में हुई बढ़ोतरी
वाणिज्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, जुलाई के महीने में कच्चे तेल, पेट्रोलियम और उत्पादों के आयात में बढ़ोतरी हुई है. इस दौरान आयात 97 प्रतिशत बढ़कर 6.35 अरब डॉलर पर पहुंचा.

प्रतिदिन अपडेट होती है  पेट्रोल-डीजल की कीमत
बता दें कि विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं.

Share:

सलीमा मज़ारी खुद की फौज बना कर तालिबान से ले रही सीधी टक्कर

Fri Aug 13 , 2021
नई दिल्ली। अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) ने ऐसी दहशत फैला दी है कि लोग खौफजदा हैं और इंसानियत लगातार शर्मसार हो रही है. हिंसक कार्रवाई (violent action) कर रहा तालिबान (Taliban) अफगानिस्तान (Afghanistan) के कई इलाकों पर अपना कब्जा जमा चुका है. अफगान आर्मी (afghan army) कई मोर्चों पर फेल हो रही है और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved