नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार (International market) में कच्चे तेल के दाम में जारी तेजी के बावजूद घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) के भाव स्थिर रहे। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने दोनों ईंधनों के दाम में कोई बदलाव नहीं किया। दिल्ली (Delhi) में शनिवार को पेट्रोल 96.93 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 87.69 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबासइट के मुताबिक देश के अन्य महानगरों मुंबई (Mumbai), चेन्नई (Chennai) और कोलकाता (Kolkata) में पेट्रोल क्रमश: 96.93 रुपये, 103.08 रुपये, 98.14 रुपये और 96.84 प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं, इन महानगरों में डीजल भी क्रमश: 95.14 रुपये, 92.31 रुपये और 90.54 रुपये प्रति लीटर के भाव बिक रहा है।
उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल फिर से चढ़ गया। अमेरिकी बाजार में कल कारोबार के बंद होते वक्त ब्रेंट क्रूड 0.43 डॉलर प्रति बैरल चढ़कर 73.51 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। वहीं, डब्ल्यूटीआई क्रूड भी 0.60 डॉलर बढ़ कर 71.64 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था।
जानिए आज की पेट्रोल – डीज़ल की क़ीमतें:
पेट्रोल. डीज़ल
भोपाल – ₹ 105.13 ₹ 96.35
इंदौर। – ₹ 105.20 ₹ 96.44
जबलपुर – ₹ 104.62 ₹ 95.96
ग्वालियर – ₹ 105.27 ₹ 96.48
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved