img-fluid

फिर बढ़ सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, 112 डॉलर के पास पहुंचा ब्रेंट क्रूड

May 09, 2022

नई दिल्‍ली। ग्लोबल मार्केट (global market) में ब्रेंट क्रूड की कीमतों (brent crude prices) में लगातार उछाल आ रहा है और तेल कंपनियों (oil companies) पर एक बार फिर पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Prices) के दाम बढ़ाने का दबाव बढ़ने लगा है. हालांकि, सोमवार को भी तेल कंपनियों ने कीमतों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है।

दरअसल, मुख्‍य आर्थिक सलाहकार ने पिछले महीने एक बयान में कहा था कि जब तक क्रूड के दाम 110 डॉलर प्रति बैरल से कम हैं, पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़ेंगे. कच्‍चे तेल की कीमत अगर 110 डॉलर से ऊपर रहती है तो इसका बोझ सरकार, तेल कंपनियों और उपभोक्‍ताओं को मिलकर उठाना होगा. ऐसे में ब्रेंट क्रूड के भाव ग्‍लोबल मार्केट में आज 112 डॉलर के आसपास बने रहने से अब पेट्रोल-डीजल महंगे होने की आशंका बढ़ रही है. फिलहाल कंपनियों ने 6 अप्रैल से कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है।


चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
– दिल्ली पेट्रोल 105.41 रुपये और डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर– मुंबई पेट्रोल 120.51 रुपये और डीजल 104.77 रुपये प्रति लीटर– चेन्नई पेट्रोल 110.85 रुपये और डीजल 100.94 रुपये प्रति लीटर– कोलकाता पेट्रोल 115.12 रुपये और डीजल 99.83 रुपये प्रति लीटर

मध्य प्रदेश के पांच महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
भोपालः- पेट्रोल- 118.11 रुपये प्रति लीटर, डीजल – 101.16 रुपये प्रति लीटर
इंदौरः- पेट्रोल -118.09 रुपये प्रति लीटर, डीजल – 101.14 रुपये प्रति लीटर
ग्वालियरः पेट्रोल- 118.04 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 101.06 रुपये प्रति लीटर
जबलपुरः- पेट्रोल-118.13 रुपये प्रति लीटर, डीजल-101.17 रुपये प्रति लीटर
उज्जैनः- पेट्रोल-118.45 रुपये प्रति लीटर, डीजल-101.45 रुपये प्रति लीटर

इन शहरों में भी नए भाव जारी
– नोएडा में पेट्रोल 105.47 रुपये और डीजल 97.03 रुपये प्रति लीटर हो गया है.– लखनऊ में पेट्रोल 105.25 रुपये और डीजल 96.83 रुपये प्रति लीटर हो गया है.– पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 91.45 रुपये और डीजल 85.83 रुपये प्रति लीटर हो गया है.– पटना में पेट्रोल 116.23 रुपये और डीजल 101.06 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

हर सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट
हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं.

ऐसे पता कर सकते हैं आज के ताजा दाम
पेट्रोल डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily). इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

Share:

मौसमः देश के एक हिस्से में हीटवेव का अलर्ट, 17 राज्यों में 11 मई तक बारिश के आसार

Mon May 9 , 2022
नई दिल्ली। मौसम विभाग (weather department) ने देश (Country) के एक हिस्से में जहां हीटवेव का अलर्ट (heatwave alert) जारी किया गया है, वहीं दूसरे हिस्से में बारिश का पूर्वानुमान (rain forecast) है। आईएमडी के मुताबिक चक्रवात असानी की वजह से 17 से अधिक राज्यों (over 17 states) में बारिश हो सकती है. भारत (India) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved