नई दिल्ली। सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल (petrol and diesel) की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी। इस महीने के आठ दिनों में ही पांच बार पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में बढ़ोतरी हो चुकी है। इसमें पेट्रोल (petrol) की कीमत पांचों बार बढ़ाई गई, जबकि डीजल (diesel) की कीमत में तीसरी बार बढ़ोतरी की गई है। आज पेट्रोल की कीमत में अलग अलग राज्यों में लागू वैट की दर के हिसाब से प्रति लीटर 32 से 39 पैसे तक की बढ़ोतरी हुई है। इसी तरह डीजल की कीमत में भी प्रति लीटर आठ से 12 पैसे तक की बढ़ोतरी हुई है।
आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली (Delhi) में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये,56 पैसे प्रति लीटर हो गई है, वहीं डीजल की कीमत बढ़कर 89 रुपये,62 पैसे हो गई । देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में पेट्रोल 106.59 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है, जबकि डीजल 97.18 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर आ गया है। चेन्नई (Chennai) में पेट्रोल की कीमत 101.37 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.15 रुपये प्रति लीटर हो गई है। आज की बढ़ोतरी के बाद कोलकाता (Kolkata) में पेट्रोल 100.62 रुपये की दर पर और डीजल 92.65 रुपये प्रति लीटर की दर पर बिक रहा है। बेंगलुरु में आज पेट्रोल 103.93 रुपये और डीजल 94.99 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है।
इसी तरह मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में पेट्रोल की कीमत 108.88 रुपये के भाव पर पहुंच गई है, वहीं डीजल 98.40 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 97.67 रुपये हो गई है, जबकि डीजल आज की बढ़ोतरी के बाद 90 रुपये का स्तर पार करके 90.01 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया है। इसी तरह बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल आज 102.79 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95 रुपये का स्तर पार करके 95.14 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है। झारखंड की राजधानी रांची में आज पेट्रोल महंगा होकर 95.70 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.58 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है।
सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की ओर से आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में की गई बढ़ोतरी के बाद इस साल यानी 2021 में अभी तक राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 16.59 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है। वहीं डीजल की कीमत में अभी तक प्रति लीटर 15.50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इस साल एक जनवरी को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत की 83.97 रुपये प्रति लीटर थी, जो अब 16.59 रुपये प्रति लीटर की तेजी के साथ 100.56 रुपये प्रति लीटर हो गई है। इसी तरह एक जनवरी को दिल्ली में डीजल की कीमत 74.12 रुपये प्रति लीटर थी, जो अब 15.50 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 89.62 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
पेट्रोलियम उत्पादों की कीमत मे हुई बढ़ोतरी की बात करें, तो सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियां 2021 में अभी तक के 189 दिनों में पेट्रोल की कीमत में कुल 63 बार बढ़ोतरी कर चुकी हैं, जबकि डीजल की कीमत 61 बार बढ़ाई जा चुकी है। वहीं इस साल पेट्रोल और डीजल की कीमतों में सिर्फ चार बार मामूली कटौती की गई है।
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने जनवरी के महीने में 10 बार, फरवरी के महीने में 16 बार, मई के महीने में 16 बार, जून के महीने में 16 बार और जुलाई के महीने में अभी तक 5 बार पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में बढ़ोतरी की है। इसमें जुलाई के महीने में दो बार यानी 02 जुलाई और 05 जुलाई को सिर्फ पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी की गई। इन दोनों डीजल की कीमत में बढ़ोतरी नहीं की गई थी। जबकि 04 जुलाई, 07 जुलाई और आज यानी 08 जुलाई को पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। दूसरी ओर सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने मार्च के महीने में तीन बार और अप्रैल के महीने में एक बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मामूली कटौती की थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved