नई दिल्ली (New Delhi)। वैश्विक बाजार (global market) में कच्चे तेल की कीमतों (Crude oil prices) में पिछले कुछ दिनों से मंदी और तेजी का दौर जारी है. इस बीच आज यानी 20 जुलाई को क्रूड ऑयल की कीमतें 80 डॉलर प्रति बैरल ($80 a barrel) के आसपास बनी हुई हैं. पिछले 24 घंटे की बात करें तो ब्रेंट क्रूड ऑयल (brent crude oil) का भाव मामूली सी गिरावट के बाद 79.50 डॉलर प्रति बैरल बना हुआ है, जबकि डब्ल्यूटीआई 75.27 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. कच्चे तेल के दामों में स्थिरता के बावजूद देश में पेट्रोल और डीजल के खुदरा भाव में बड़ा फर्क नजर आ रहा है। कई राज्यों में पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel Prices ) के रेट बदल गए हैं. ईंधन की कीमतों में सबसे बड़ा बदलाव उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा और दिल्ली एनसीआर में देखने को मिला है।
देश की सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के ताजा रेट वाली लिस्ट जारी कर दी है. नई रेट लिस्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल और डीजल के भाव 15 पैसे की गिरावट के साथ 96.47 रुपए और 89.66 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं. वहीं, बिहार में तेल के भाव में हल्की से बढ़त हुई है और राजधानी पटना में पेट्रोल और डीजल की कीमत में क्रमशः 35 पैसे और 32 पैसे की वृद्धि देखी गई है, जिसके बाद दोनों के भाव 107.59 रुपए और 94.36 रुपए लीटर हो गया है। इसके अलावा राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा में भी ईंधन महंगा हुआ है और गुरुग्राम में पेट्रोल 40 पैसे की बढ़त के साथ 97.11 रुपए लीटर हो गया है. जबकि डीजल पर 38 पैसे बढ़े हैं और 89.97 रुपए लीटर बिक रहा है।
देश के बड़े शहरों में पेट्रोल और डीजल के भाव आज
क्रम संख्या शहर पेट्रोल का रेट प्रति लीटर डीजल का रेट प्रति लीटर
1 दिल्ली 96.65 रुपये 89.82 रुपये
2 मुंबई 106.31 रुपये 94.27 रुपये
3 कोलकाता 106.03 रुपये 92.76 रुपये
4 चेन्नई 102.63 रुपये 94.24 रुपये
5 गुरुग्राम 97.11 रुपये 89.97 रुपये
6 लखनऊ 96.47 रुपये 89.66 रुपये
7 पटना 107.59 रुपये 94.36 रुपये
8 चंडीगढ़ 96.20 रुपये 84.26 रुपये
9 जयपुर 108.41रुपये 93.65 रुपये
10 भोपाल 108.65 रुपये 93.90 रुपये
11 इंदौर 108.58 रुपये 93.86 रुपये
12 जबलपुर 108.70 रुपये 93.98 रुपये
13 उज्जैन 109.24 रुपये 94.46 रुपये
14 ग्वालियर 108.58 रुपये 93.84 रुपये
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved