• img-fluid

    पेट्रोल और डीजल की कीमत तीसरे दिन भी स्थिर, जानिये दाम

  • January 17, 2021

    नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से लगातार तीसरे दिन भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। इससे उपभोक्ताओं को राहत मिली है। बुधवार और गुरुवार को लगातार दो दिन तेल के दामों में बढ़ोतरी हुई थी।

    आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार आज दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमत इस प्रकार है।अभी एक लीटर पेट्रोल की बिक्री होने पर उत्पाद शुल्क के रूप में केंद्र सरकार को 32.98 रुपये मिलते हैं।

    वहीं एक लीटर डीजल की बिक्री पर सरकार को 31.83 रुपये मिलते हैं। राज्य सरकार वैट के रूप में अपना टैक्स अलग से वसूलती है। दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल पर 19.32 रुपये तो एक लीटर डीजल पर 10.85 रुपये वैट वसूले जाते हैं जो राज्य सरकार के खाते में जाते हैं।

    राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल की कीमत 84.70 रुपये है और डीजल 74.88 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। पिछले वर्ष पहली अप्रैल को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 69.69 रुपये प्रति लीटर थी। यानी कि चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में पेट्रोल के दाम में 20 फीसद से अधिक की बढ़ोतरी हो चुकी है।
        
    दिल्ली –   डीजल -74.88,    पेट्रोल – 84.70
    कोलकाता –  डीजल- 78.47,    पेट्रोल – 86.15
    मुंबई –   डीजल- 81.60,    पेट्रोल – 91.32
    चेन्नई –   डीजल -80.19,    पेट्रोल – 87.40

     

    मध्यप्रदेश के शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम इस प्रकार हैं-

     

    भोपाल –

    पेट्रेल – 92.55 रुपये प्रति लीटर

    डीजल – 82.78 रुपये प्रति लीटर

     

    इंदौर –

    पेट्रेल – 92.77 रुपये प्रति लीटर

    डीजल – 83.01 रुपये प्रति लीटर

     

    ग्वालियर –

    पेट्रेल – 92.32 रुपये प्रति लीटर

    डीजल – 82.57 रुपये प्रति लीटर

     

    जबलपुर –

    पेट्रेल – 92.61 रुपये प्रति लीटर

    डीजल – 82.86 रुपये प्रति लीटर

     

    उज्जैन –

    पेट्रेल – 93.01 रुपये प्रति लीटर

    डीजल – 83.23 रुपये प्रति लीटर

    Share:

    EOW में 365 दिन में मात्र 10 मामले

    Sun Jan 17 , 2021
    कोरोना काल के चलते 7 मामलों का निपटारा, पांच में खात्मा इंदौर। आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो द्वारा भ्रष्ट अधिकारियों और लोकसेवकों पर की जाने वाली कार्रवाई में कमी आती जा रही है। वर्ष 2020 का रिकार्ड देखें तो मात्र 46 शिकायतें मिलीं, जिनमें 10 मामले पंजीबद्ध किए गए। 3 साल में केवल 36 मामले दर्ज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved