• img-fluid

    पेट्रोल , डीजल के दाम में दूसरे दिन भी बढ़ोतरी

  • January 14, 2021

    नयी दिल्ली। सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने गुरुवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी की। देश के चार बड़े महानगरों में आज डीजल 24 से 26 पैसे और पेट्रोल 22 से 25 पैसे प्रति लीटर तक मंहगा हुआ। बुधवार को पांच दिन स्थिर रहने के बाद दोनों ईंधन के दाम बढ़े थे।

    वाणिज्यिक नगरी मुंबई में पेट्रोल का दाम आज रिकार्ड भाव से मात्र दो पैसे कम 91.32 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। यहां पेट्रोल का रिकार्ड भाव चार अक्टूबर 2018 को 91.34 रुपये प्रति लीटर था। दिल्ली में आज पेट्रोल 25 पैसे बढ़कर 84.70 रुपये और डीजल भी इतना ही बढ़कर 74.88 रुपये प्रति लीटर हो गया। दिल्ली में पेट्रोल रोज नये रिकार्ड बना रहा है।

    वाणिज्यिक नगरी मुंबई में पेट्रोल के दाम 25 पैसे बढ़कर 91.32 रुपये और डीजल के भाव 26 पैसे बढ़कर 81.60 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए हैं। कोलकाता में पेट्रोल के भाव 23 पैसे बढ़कर 86.15 रुपये और डीजल के भाव 25 पैसे बढ़कर 78.47 रुपये प्रति लीटर हैं।

    चेन्नई में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा हुआ है। पेट्रोल के दाम 22 पैसे बढ़कर 87.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 24 पैसे बढ़कर 80.19 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है। तेल कंपनियों ने 29 दिन तक कीमतें स्थिर रहने के बाद दोनों ईंधन के दामों में 06 और 07 जनवरी को बढ़ोत्तरी की थी और इसके बाद पांच दिन कीमतें स्थिर थी।

     

    मध्यप्रदेश के शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम इस प्रकार हैं-

     

    भोपाल –

    पेट्रेल – 92.55 रुपये प्रति लीटर

    डीजल – 82.78 रुपये प्रति लीटर

     

    इंदौर –

    पेट्रेल – 92.77 रुपये प्रति लीटर

    डीजल – 83.01 रुपये प्रति लीटर

     

    ग्वालियर –

    पेट्रेल – 92.32 रुपये प्रति लीटर

    डीजल – 82.57 रुपये प्रति लीटर

     

    जबलपुर –

    पेट्रेल – 92.61 रुपये प्रति लीटर

    डीजल – 82.86 रुपये प्रति लीटर

     

    उज्जैन –

    पेट्रेल – 93.01 रुपये प्रति लीटर

    डीजल – 83.23 रुपये प्रति लीटर

    Share:

    INDORE : बच्चों को गिफ्ट देने के लिए पिस्टल लेकर निकल पड़ा लूट करने

    Thu Jan 14 , 2021
    कनाडिय़ा रोड पर टाय मॉल में हुई लूट का मास्टरमाइंड बड़ी ग्वालटोली का रहने वाला है इंदौर। देर रात तिलक नगर थाना क्षेत्र में एक टाय की दुकान में घुसे बदमाशों ने पिस्टल की नोंक पर खिलौने की लूट की। दुकान के कर्मचारी ने उनका वीडियो बना लिया, जिसके आधार पर एक की पहचान हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved