img-fluid

पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं, जानिए भाव

November 17, 2020

नई दिल्‍ली। तेल उत्‍पादक देशों ओपेक की बैठक में तीन महीने और उत्‍पादन में कटौती पर सहमति की खबर के बीच कच्‍चे तेल की कीमत में स्थि‍रता का रुख है। हालांकि, घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के दाम पर इसका असर नहीं पड़ा है। तेल विपणन कंपनियों ने लगातार 46वें दिन मंगलवार को भी पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किए हैं।

चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश के चार महानगरों दिल्‍ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 81.06 रुपये, 87.74 रुपये, 84.14 रुपये और 82.59 रुपये प्रति लीटर है। डीजल का भाव भी क्रमश: 70.46 रुपये, 76.86 रुपये, 75.95 रुपये और 73.99 रुपये प्रति लीटर है।

अन्‍य शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत
इसी तरह देश के अन्‍य प्रमुख शहरों में पेट्रोल के दाम क्रमश: नोएडा में 81.58 रुपये, रांची में 80.73 रुपये, लखनऊ में 81.48 रुपये और पटना में 83.73 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, डीजल भी क्रमश: नोएडा में 71.00 रुपये, रांची में 74.58 रुपये, लखनऊ में 70.91 रुपये और पटना में 76.10 रुपये प्रति लीटर के भाव मिल रहा है।

मध्यप्रदेश के शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम इस प्रकार हैं-

भोपाल –
पेट्रेल – 88.50 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 77.82 रुपये प्रति लीटर

इंदौर –
पेट्रेल – 88.58 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 78.30 रुपये प्रति लीटर

ग्वालियर –
पेट्रेल – 88.67 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 78.33 रुपये प्रति लीटर

जबलपुर –
पेट्रेल – 88.65 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 77.98 रुपये प्रति लीटर

उज्जैन –
पेट्रेल – 89.07 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 78.37 रुपये प्रति लीटर (एजेंसी, हि.स.)

Share:

85 वर्षों से अपनी खूबसूरती बटोर रहा कोरिया राजमहल, इस वर्ष दीपोत्सव पर जगमगा उठा 

Tue Nov 17 , 2020
कोरिया । वर्षों बाद दिवाली पर कोरिया राजमहल में रोशनी की गयी, जिससे राजमहल की शोभा देखते ही बन रही थी। दीपावली के अवसर पर कोरिया राजमहल के रोशनी से जगमगा उठा। पहली बार लोगों को इसका अलग की नजारा देखने को मिला।  कोरिया रियासत का भारत संघ में विलय होने के बाद से राजमहल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved