• img-fluid

    पेट्रोल और डीजल के दाम में गिरावट, दिल्ली में पेट्रोल 81.99 रुपये प्रति लीटर

  • September 10, 2020

    नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में सुस्ती छाई हुई है। इसका असर घरेलू बाजार पर भी दिख रहा है। गुरुवार को, सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल, दोनों ईंधनों की कीमत में कमी की है। दिल्ली में आज पेट्रोल घट कर 81.99 रुपये और डीजल 73.05 रुपये प्रति लीटर पर आ गया।

    आज देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल डीजल के भाव प्रति लीटर में

    दिल्ली में पेट्रोल 81.99 रुपये प्रति लीटर – डीजल 73.05 रुपये प्रति लीटर।
    मुंबई में पेट्रोल 88.64 रुपये प्रति लीटर- डीजल 79.57 रुपये प्रति लीटर।
    चेन्नई में पेट्रोल 84.96 रुपये प्रति लीटर- डीजल 78.38 रुपये प्रति लीटर।
    कोलकाता में पेट्रोल 83.49 रुपये प्रति लीटर- डीजल 76.55 रुपये प्रति लीटर।

    उल्लेखनीय है कि अगस्त के दूसरे पखवाड़े में पेट्रोल 1.65 रुपये महंगा हुआ था। जुलाई 2020 माह मेें सरकारी तेल कंपनियों ने सिर्फ डीजल का दाम ही बढ़ाया था। उस दौरान 10 किस्तों में डीजल के दाम बढ़ाए गए थे। उससे डीजल 1.60 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। तीन सितम्बर से तीन किस्तों में डीजल प्रति लीटर 40 पैसे सस्ता हुआ है।

     

    मध्यप्रदेश के चारों शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम इस प्रकार हैं-

    भोपाल –
    पेट्रेल – 89.46 रुपये प्रति लीटर
    डीजल – 80.54 रुपये प्रति लीटर

    इंदौर –
    पेट्रेल – 89.77 रुपये प्रति लीटर
    डीजल – 80.84 रुपये प्रति लीटर

    ग्वालियर –
    पेट्रेल – 90.01 रुपये प्रति लीटर
    डीजल – 81.05 रुपये प्रति लीटर

    जबलपुर –
    पेट्रेल – 90.12 रुपये प्रति लीटर
    डीजल – 81.17 रुपये प्रति लीटर (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    मध्य प्रदेश में 20 हजार से अधिक वन अधिकार दावों को किया गया मान्य

    Thu Sep 10 , 2020
    भोपाल। प्रदेश में वन अधिकार अधिनियम के तहत पूर्व के निरस्त दावों के निराकरण के लिये पुन: परीक्षण का कार्य किया जा रहा है। अब तक 20 हजार 517 वन अधिकार दावों को पुन: परीक्षण के बाद मान्य किया जा चुका है। प्रदेश में वन अधिकार अधिनियम के तहत पूर्व के निरस्त दावों के निराकरण […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved