img-fluid

पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार 19 वें दिन स्थिर

December 26, 2020

नयी दिल्ली। देश में तेल विपणन कंपनियों ने लगातार 19 वें दिन शनिवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है।

दिल्ली में पेट्रोल का दाम आज 83.71 रुपये और डीजल का 73.87 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।

सात दिसम्बर तक लगातार छह दिनों में पेट्रोल की कीमत 1.37 रुपये और डीजल की 1.45 रुपये प्रति लीटर बढ़ी थीं। उसके बाद से दोनों ईंधन के दाम स्थिर रहे थे।

आज देश के चार बड़े महानगरों में पेट्रोल -डीजल के दाम इस प्रकार रहे…

दिल्ली –  पेट्रोल -83.71, डीजल – 73.87

मुंबई –  पेट्रोल -90.34, डीजल – 80.51

चेन्नई – पेट्रोल – 86.51, डीजल – 79.21

कोलकाता – पेट्रोल – 85.19, डीजल – 77.44

 

मध्यप्रदेश के शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम इस प्रकार हैं-

भोपाल –
पेट्रेल – 91.50 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 81.68 रुपये प्रति लीटर

इंदौर –
पेट्रेल – 91.58 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 81.77 रुपये प्रति लीटर

ग्वालियर –
पेट्रेल – 91.46 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 81.65 रुपये प्रति लीटर

जबलपुर –
पेट्रेल – 91.56 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 81.76 रुपये प्रति लीटर

उज्जैन –
पेट्रेल – 91.87 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 82.02 रुपये प्रति लीटर

Share:

मप्र में 1 जनवरी से अनलॉक होंगे कॉलेज

Sat Dec 26 , 2020
पहले 10 दिन केवल प्रैक्टिकल के लिए क्लास लगाई जाएंगी, उसके बाद यूजी और पीजी की क्लास होंगी भोपाल। मध्य प्रदेश में 1 जनवरी से सभी शासकीय और अशासकीय कॉलेज खुल जाएंगे। पहले 10 दिन प्रैक्टिकल के लिए क्लास लगाई जाएंगी। 10 तारीख के बाद यूजी फाइनल ईयर और पीजी थर्ड सेमेस्टर की क्लास शुरू […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved