img-fluid

पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार दूसरे दिन स्थिर रहे

January 29, 2021

नयी दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन स्थिर रहे। घरेलू बाजार में सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल आज 86.30 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा। मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में भी इसकी कीमत क्रमश: 92.86 रुपये, 87.69 रुपये और 88.82 रुपये प्रति लीटर पर अपरिवर्तित रही।


डीजल की कीमत दिल्ली में 76.48 रुपये प्रति लीटर पर टिकी रही जो 30 जुलाई 2020 के बाद का रिकॉर्ड स्तर है। इसकी कीमत मुंबई में 83.30 रुपये, चेन्नई में 81.71 रुपये और कोलकाता में 80.08 रुपये प्रति लीटर पर रही। देश में पेट्रोल की कीमतें इस समय रिकॉर्ड स्तर पर हैं। दिल्ली को छोड़कर अन्य शहरों में डीजल के दाम भी ऐतिहासिक उच्चतम स्तर पर हैं।

दिल्ली- पेट्रोल – 86.30, डीजल – 76.48
मुंबई- पेट्रोल – 92.86, डीजल – 83.30
चेन्नई- पेट्रोल – 88.82, डीजल- 81.71
कोलकाता- पेट्रोल – 87.69, डीजल – 80.08

 

मध्यप्रदेश के शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम इस प्रकार हैं-

 

भोपाल –

पेट्रेल – 94.20 रुपये प्रति लीटर

डीजल – 84.48 रुपये प्रति लीटर

 

इंदौर –

पेट्रेल – 94.27 रुपये प्रति लीटर

डीजल – 84.57 रुपये प्रति लीटर

 

ग्वालियर –

पेट्रेल – 94.16 रुपये प्रति लीटर

डीजल – 84.44 रुपये प्रति लीटर

 

जबलपुर –

पेट्रेल – 94.23 रुपये प्रति लीटर

डीजल – 84.53 रुपये प्रति लीटर

 

उज्जैन –

पेट्रेल – 94.41 रुपये प्रति लीटर

डीजल – 84.69 रुपये प्रति लीटर

Share:

दुनिया में पहली बार कंधे से दोनों हाथों का हुआ प्रत्यरोपण, फ्रांस के डॉक्टरों का है यह कमाल

Fri Jan 29 , 2021
धरती के भगवान चिकित्सकों ने दुनिया में पहली बार कंधे से दोनों हाथों का प्रत्यरोपण कर नया कीर्तिमान बनाया है। दो दशक पहले 12 जनवरी 1998 को आइसलैंड के रहने वाले इलेक्ट्रिशियन फेलिक्स ग्रेटार्सन(48) ग्यारह हजार वोल्ट की लाइन पर काम करते वक्त करंट से बुर तरह झुलस गए थे। इस घटना में कंधे से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved