• img-fluid

    पेट्रोल-डीजल के भाव लगातार चौथे दिन भी स्थिर

  • January 11, 2021

    नई दिल्ली। तेल उत्पादक देशों के संगठन ओपेक द्वारा कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती के बाद बीते तीन दिनों से ब्रेंट क्रूड का दाम 55 डॉलर प्रति बैरल के पास चला गया है। हालांकि घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार दो दिनों तक बढ़ने के बाद आज चौथे दिन भी शांत है। राजधानी दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल 84.20 रुपये और डीजल 74.38 रुपये प्रति लीटर पर टिका हुआ है।

    इंडियन ऑयल कारपोरेशन की एसएमएस सर्विस से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में पेट्रोल 84.20 प्रति लीटर और डीजल 74.38 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। इसी तरह मुम्बई में पेट्रोल 90.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल 81.07 रुपये प्रति लीटर है। कोलकता में पेट्रोल 85.68 रुपये प्रति लीटर और डीजल 77.97 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। इसी तरह चेन्नई में  पेट्रोल 86.96 रुपये प्रति लीटर और डीजल 79.72 रुपये प्रति लीटर है। दिल्ली से सटे नोएडा में एक लीटर पेट्रोल 84.06 रुपये तो डीजल 74.82 रुपये हैं। बेंगलुरु में एक लीटर पेट्रोल 87.04 और डीजल 78.87 रुपये बिक रहा है।

    अपने शहर में आज के भाव यूं जानें

    पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज का रेट आप एसएमएस  के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर आरएसपी स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता आरएसपी लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। एचपीसीएल उपभोक्ता एचपीपीप्राइस लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

     

    मध्यप्रदेश के शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम इस प्रकार हैं-

     

    भोपाल –

    पेट्रेल – 91.85 रुपये प्रति लीटर

    डीजल – 82.08 रुपये प्रति लीटर

     

    इंदौर –

    पेट्रेल – 92.17 रुपये प्रति लीटर

    डीजल – 82.40 रुपये प्रति लीटर

     

    ग्वालियर –

    पेट्रेल – 91.80 रुपये प्रति लीटर

    डीजल – 82.04 रुपये प्रति लीटर

     

    जबलपुर –

    पेट्रेल – 92.52 रुपये प्रति लीटर

    डीजल – 82.71 रुपये प्रति लीटर

     

    उज्जैन –

    पेट्रेल – 91.89 रुपये प्रति लीटर

    डीजल – 82.13 रुपये प्रति लीटर

    Share:

    कोरोना : देश में पिछले 24 घंटे में मिले 16, 311 नए मामले, 161 लोगों की मौत

    Mon Jan 11 , 2021
    नई दिल्ली । देश में कोरोना मरीजों की संख्या एक करोड़ चार लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16 हजार 311 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 1,04,66,595 पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 161 लोगों की मौत हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved