नई दिल्ली। नए साल की शुरुआत से ही पेट्रोल डीजल के दाम (Petrol-Diesel Price Today) लगातार बढ़ रहे हैं। इस बढ़ोत्तरी के चलते इतने से ही दिन में पेट्रोल डीजल 4 रुपये तक महंगा हो गया है। रुक-रुक कर लगातार महंगे हो रहे पेट्रोल डीजल के दाम अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं।
बुधवार को पेट्रोलियम और नेचुरल गैस मंत्रालय (Ministry of Petroleum and Natural Gas) ने धर्मेंद्र प्रधान ने राज्यसभा में एक लिखित प्रश्न के जवाब में कहा कि केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले टैक्स में कोई कटौती नहीं करेगी। पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि सरकार के पास पेट्रोल और डीजल पर लगने वाला टैक्स को घटाने का अभी कोई प्रस्ताव नहीं है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल पर टैक्स बढ़ाना या कम करना सरकार की जरूरतों और मार्केट की स्थिति जैसे कई पहलुओं पर निर्भर करता है।
तीन दिन में करीब 1 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल : सिर्फ तीन की बढ़ोत्तरी से पेट्रोल डीजल करीब 1 रुपये तक महंगा हो गया है। दिल्ली में मंगलवार और बुधवार को पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने से 60 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी। वहीं आज 25 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। जिसके बाद दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 87.85 रुपये हो गया। अगर डीजल की बात की जाए तो आज 78.03 रुपये लीटर बिक रहा है।
इसलिए बढ़ रहे दाम : अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है जिसका सीधा असर खुदरा ईंधन की बिक्री पर भी पड़ रहा है। सोमवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड ऑयल का भाव 60 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गया है। यही कारण है कि पिछले तीन दिन के बाद घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल का भाव (Petrol-Diesel Rate) महंगा हो गया है।
हर दिन 6 बजे बदलती है कीमत : पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना सुबह 6 बजे बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है।
ऐसे चेक करें पेट्रोल डीजल के दाम : आप SMS के जरिए पेट्रोल डीजल की कीमत का पता लगा सकते हैं। पेट्रोल डीजल की कीमतें रोजाना सुबह 6 बजे अपडेट हो जाती हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक आपको RSP के साथ अपने शहर का कोड टाइप कर 9224992249 नंबर पर SMS भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग होता है। ये आप आईओसीएल की वेबसाइट से देख सकते हैं। वहीं BPCL कस्टमर RSP लिखकर 9223112222 और एचपीसीएल कस्टमर HPPrice लिखकर 9222201122 मैसेज भेजकर अपने शहर में पेट्रोल डीजल की कीमत जान सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved