नई दिल्ली। इंटरनेशनल मार्केट (international market) में आज कच्चे तेल(Crude oil) की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. तेजी के बाद भी कच्चे तेल (Crude oil) की कीमतें 70 डॉलर के नीचे नजर आ रही हैं. वहीं, घरेलू मार्केट (domestic market) में आज भी पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतें जस की तस बनी हुई हैं. देश की राजधानी में बुधवार को केजरीवाल सरकार (kejriwal government) ने पेट्रोल पर वैट घटा (VAT) दिया था, जिसके बाद यहां पर पेट्रोल करीब 8 रुपये सस्ता हो गया था. वहीं, अन्य महानगरों में आज भी पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार है. आइए चेक कर लें आज आपके शहर में 1 लीटर पेट्रोल-डीजल का क्या भाव है-
ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक करें लेटेस्ट रेट्स
बता दें IOCL हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी करती है. आप कंपनी की वेबसाइट https://associates.indianoil.co.in/PumpLocator/ और SMS के जरिए अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की लेटेस्ट कीमतें चेक कर सकते हैं.
SMS से चेक कर सकते हैं लेटेस्ट रेट्स
पेट्रोल-डीजल का लेटेस्ट रेट्स आप SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं. इंडियन ऑयल (Indian Oil) के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज कर लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved