• img-fluid

    Petrol-Diesel ने आज दी बड़ी राहत! तेल भरवाने से पहले यहां जानिए आपके शहर में क्या हैं रेट?

  • March 08, 2021

    नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों में लगातार 9वें दिन आम जनता को राहत मिली है। सरकारी तेल कंपनियों ने आज भाव में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया है। कच्चे तेल की कीमतें 70 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई हैं। ओपेक प्लस देशों की बैठक के बाद से कच्चे तेल की कीमतों में जहां तेजी देखने को मिल रही है। घरेलू मार्केट में तेल की कीमतें लगातार स्थिर हैं। सोमवार को दिल्ली के बाजार में पेट्रोल 91.17 रुपये और डीजल 81.47 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा। इस समय लगभग हर शहर में दोनों ईधनों के दाम ऑल टाइम हाई (All Time High) पर चल रहे हैं।

    पेट्रोल डीजल के आज के भाव
    >> दिल्ली में पेट्रोल 91.17 रुपये और डीजल 81.47 रुपये प्रति लीटर है.
    >> मुंबई में पेट्रोल 97.57 रुपये और डीजल 88.60 रुपये प्रति लीटर है.
    >> कोलकाता में पेट्रोल 91.35 रुपये और डीजल 84.35 रुपये प्रति लीटर है.
    >> चेन्नई में पेट्रोल 93.11 रुपये और डीजल 86.45 रुपये प्रति लीटर है.
    >> नोएडा में पेट्रोल 89.38 रुपये और डीजल 81.91 रुपये प्रति लीटर है.
    >> बैंगलूरु में पेट्रोल 94.22 रुपये और डीजल 86.37 रुपये प्रति लीटर है.
    >> भोपाल में पेट्रोल 99.21 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर है.
    >> चंडीगढ़ में पेट्रोल 87.73 रुपये और डीजल 81.17 रुपये प्रति लीटर है.
    >> पटना में पेट्रोल 93.48 रुपये और डीजल 86.73 रुपये प्रति लीटर है.
    >> लखनऊ में पेट्रोल 89.31 रुपये और डीजल 81.85 रुपये प्रति लीटर है.

    हर दिन 6 बजे बदलती है कीमत : पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना सुबह 6 बजे बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है. विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है।
    ऐसे चेक करें पेट्रोल डीजल के दाम : आप SMS के जरिए पेट्रोल डीजल की कीमत का पता लगा सकते हैं. पेट्रोल डीजल की कीमतें रोजाना सुबह 6 बजे अपडेट हो जाती हैं. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक आपको RSP के साथ अपने शहर का कोड टाइप कर 9224992249 नंबर पर SMS भेजना होगा. हर शहर का कोड अलग होता है. ये आप आईओसीएल की वेबसाइट से देख सकते हैं. वहीं BPCL कस्टमर RSP लिखकर 9223112222 और एचपीसीएल कस्टमर HPPrice लिखकर 9222201122 मैसेज भेजकर अपने शहर में पेट्रोल डीजल की कीमत जान सकते हैं।

    Share:

    इंटरव्यू में प्रिंस हैरी और मेगन का खुलासा, बोलीं- शाही परिवार बच्चे के रंग को लेकर चिंतित था

    Mon Mar 8 , 2021
    लंदन। ब्रिटेन के शाही परिवार की बहू और प्रिंस हैरी की पत्नी मेगन मार्केल (Meghan Markle) ने जानी-मानी अमेरिकी टीवी होस्ट ओपरा विन्फ्रे (Oprah Winfrey) के साथ एक इंटरव्यू में कई राज़ से पर्दा उठाया है। मार्केल ने कहा कि जानबूझ कर उनकी इमेज को खराब करने की कोशिश की गई। इंटरव्यू में मेगन ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved