नई दिल्ली। जिस तरह से पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें सातवें आसमान को छू रही हैं, उससे लगता है कि लोग जल्द ही पुराने जमाने की सवारी यानि साइकिल को अपना सकते हैं। बीते डेढ़ महीने में पेट्रोल-डीज़ल करीब 17 बार महंगे हो चुके हैं, जिसके बाद इनकी कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गईं हैं।
सरकारी तेल कंपनियों ने शनिवार को लगातार पांचवें दिन पेट्रोल की कीमतों में 25-30 पैसे और डीजल की कीमतों में 35 पैसे तक की बढ़ोतरी की है। देश में सबसे महंगा पेट्रोल राजस्थान के गंगानगर में बिक रहा है। यहां पेट्रोल की कीमतें सैंकड़ा मारने की तैयारी में हैं। फिलहाल, यहां पेट्रोल 98.98 रुपए और डीजल 90.82 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं महाराष्ट्र के परभणी में पेट्रोल 97.05 रुपए और डीजल 86.44 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है।
नई कीमतों के बाद, दिल्ली में पेट्रोल 88.44 रुपए प्रति लीटर और डीजल 78.74 रुपए पर पहुंच गया है। मुंबई में पेट्रोल 94.93 रुपए प्रति लीटर और डीजल 85.70 रुपए पर बिक रहा है।
उल्लेखनीय है कि फरवरी में अभी तक पेट्रोल-डीजल के दामों में सातवीं बार बढोतरी की गई हैं। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved