img-fluid

11 राज्यों में मिलेगा 20% एथनॉल युक्त पेट्रोल, आज ईंधन E-20 लॉन्च करेंगे PM मोदी

February 06, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) सोमवार को बंगलूरू में 20 फीसदी एथनॉल युक्त पेट्रोल (ईंधन ई-20) (Petrol containing 20% ​​ethanol (Fuel E20)) को लॉन्च करेंगे। साथ ही सौर और पारंपरिक ऊर्जा (solar and conventional energy) से संचालित खाना पकाने की प्रणाली का अनावरण करेंगे और भारत ऊर्जा सप्ताह (India Energy Week) का उद्घाटन करेंगे। एक महीने के भीतर पीएम की कर्नाटक की यह तीसरी यात्रा होगी, जहां इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि भारत ऊर्जा सप्ताह (IEW), 2023 छह से आठ फरवरी तक बंगलूरू में आयोजित किया जाएगा, जिसका उद्देश्य ऊर्जा परिवर्तन के केंद्र के रूप में भारत की बढ़ती ताकत को प्रदर्शित करना है। कार्यक्रम के दौरान पारंपरिक और गैर पारंपरिक ऊर्जा उद्योग, सरकार के प्रतिनिधि और विशेषज्ञ एक मंच पर आएंगे और ऊर्जा परिवर्तन के समक्ष चुनौतियों और अवसरों पर चर्चा करेंगे।


दो साल पहले हासिल किया लक्ष्य
प्रधानमंत्री मोदी 20 प्रतिशत एथनॉल के साथ मिश्रित पेट्रोल भी लॉन्च करेंगे। जिसके बाद 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 84 खुदरा पेट्रोल पंपों पर E20 ईंधन (E20 fuel) की बिक्री शुरू हो जाएगी। E20 पेट्रोल के साथ 20 प्रतिशत एथनॉल का मिश्रण है। बयान के मुताबिक, सरकार का लक्ष्य 2025 तक एथनॉल के पूर्ण 20 प्रतिशत सम्मिश्रण को प्राप्त करना है। इस उद्देश्य को हासिल करने के लिए तेल विपणन कंपनियां 2G-3G इथेनॉल संयंत्र स्थापित कर रही हैं। भारत ने 2025 तक पेट्रोल में 20 फीसदी एथनॉल मिलाने का लक्ष्य रखा था, लेकिन उसे दो साल पहले ही हासिल कर लिया।

ग्रीन मोबिलिटी रैली को भी हरी झंडी दिखाएंगे
पीएम ग्रीन मोबिलिटी रैली को भी हरी झंडी दिखाएंगे, इसमें स्वच्छ ईंधन के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए स्वच्छ ईंधन से चलने वाले वाहन शामिल होंगे।

हेलिकॉप्टर फैक्टरी देश को करेंगे समर्पित
प्रधानमंत्री कर्नाटक के ही तुमकुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के हेलिकॉप्टर फैक्टरी को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इस फैक्टरी की आधारशिला भी उन्होंने ही 2016 में रखी थी। यह समर्पित ग्रीनफील्ड हेलिकॉप्टर फैक्टरी है। यह एशिया की सबसे बड़ी हेलिकॉप्टर फैक्टरी भी है, जिससे हाल के हेलिकॉप्टर निर्माण क्षमता को मजबूती मिलेगी।

Share:

UP: पहले की पत्‍नी-बच्‍चों की हत्या, फिर खुद को किया आग के हवाले....एक रात में ऐसे उजड़ गया पूरा परिवार

Mon Feb 6 , 2023
गोरखपुर (Gorakhpur)। गोरखपुर (Gorakhpur) में एक सब्जी विक्रेता ने अपनी पत्नी और दो मासूम बच्चों की गला रेत कर हत्या करने के बाद आत्मदाह कर लिया। पुलिस ने घटनास्थल से खून से सना सब्जी काटने वाला एक चाकू बरामद कर लिया है। शुरुआती जांच में घटना की वजह गृहकलह बताई जा रहा है। बताया जा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved