• img-fluid

    महंगाई की मार झेल रहे श्रीलंका में पेट्रोल हुआ सस्ता, डीजल के भाव में कोई फेरबदल नहीं

  • October 02, 2022

    नई दिल्ली । आर्थिक संकट से जूझ रहे भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका (Sri Lanka) में पेट्रोल (petrol) की कीमत में राहत मिली है. महंगाई की मार झेल रहे श्रीलंका में पेट्रोल (Petrol Price in Sri lanka) में 40 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है, जबकि डीजल के भाव में कोई फेरबदल नहीं हुआ है.

    श्रीलंका की सरकार ने शनिवार को पेट्रोल की कीमत में 40 रुपये प्रति लीटर की कटौती कर दी है. जिससे देश में पहली बार डीजल का भाव पेट्रोल की कीमत से अधिक हो गया. श्रीलंका में अब डीजल पेट्रोल से महंगा बिक रहा है.

    श्रीलंका के ऊर्जा मंत्री कंचन विजयशेखर ने शनिवार, 01 अक्टूबर को पेट्रोल की कीमत में कटौती का ऐलान करते हुए कहा कि पेट्रोल की नई कीमत अब 410 श्रीलंकाई रुपये प्रति लीटर होगी. बता दें कि पेट्रोल के भाव में कटौती से पहले पेट्रोल 450 श्रीलंका रुपये के भाव पर बिक रहा था.

    वहीं, श्रीलंका में डीजल की कीमत अब भी 430 श्रीलंकाई रुपये प्रति लीटर पर बनी हुई है. इस तरह डीजल की कीमत अब पेट्रोल से अधिक हो गई है. बता दें कि बीते महीने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में गिरावट देखने को मिल रही है. क्रूड ऑयल का भाव 90 डॉलर प्रति बैरल से नीचे है. हालांकि, भारतीय तेल कंपनियों ने 4 महीने से अधिक समय से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई फेरबदल नहीं किया है. ऐसे में देश भर में वाहन ईंधन पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर हैं.

    Share:

    Bigg Boss 16: अब नहीं बजेंगे सुबह के गाने, 15 साल के बाद बिग बॉस ने उठाया ये कदम

    Sun Oct 2 , 2022
    मुंबई: कलर्स टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस 16 की शानदार शुरुआत हो चुकी है. हालांकि इस शो के पहले दिन से ही बिग बॉस ने उनके दर्शकों से किए हुए प्रॉमिस को याद रखते हुए गेम खेलना शुरू कर दिया. पहले ही दिन निम्रत को कप्तान बनाकर बिग बॉस ने उनके कंधे पर बंदूक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved