img-fluid

15 रुपये लीटर तक महंगा हो सकता है पेट्रोल!, खाद्य पदार्थों की कीमतें भी बढ़ी

March 25, 2022

नई दिल्ली। रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच युद्ध से पेट्रोल-डीजल ही नहीं, तमाम तरह के खाद्य पदार्थों की कीमतें भी बढ़ गई हैं। दो दिन लगातार बढ़ोतरी के बाद आज पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दामों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिले हैं. लेकिन आगे कीमतों में बढ़ोतरी की पूरी आशंका है. क्योंकि गुरुवार को कच्चे तेल (Crude Oil) का भाव फिर 120 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया है।

दरअसल, कच्चे तेल की मौजूदा कीमतों को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि पेट्रोल के दाम 15 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ाए जा सकते हैं. 137 दिन तक ब्रेक के बाद 22 और 23 मार्च को 80 पैसे प्रति लीटर पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए गए. भले ही आप सीधे तौर पर पेट्रोल-डीजल खरीदें या न खरीदें, लेकिन महंगाई की मार आप पर पड़ने वाली है. महंगाई का ये असर अब सब्जियों से लेकर घरों तक की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह बन रहा है।


कच्चे तेल के भाव में उछाल
फिलहाल देश के 4 महानगरों में पेट्रोल और डीजल का भाव कुछ इस प्रकार है. दिल्ली में पेट्रोल 97.01 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 88.27 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 111.67 रुपये और डीजल 95.85 रुपये प्रति लीटर का है. कोलकाता में पेट्रोल 106.34 रुपये जबकि डीजल 91.42 रुपये प्रति लीटर है. वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 102.91 रुपये तो डीजल 92.95 रुपये प्रति लीटर का है।

पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोत्तरी की आशंका
जानकारों की मानें तो पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार कई दिनों तक इजाफा हो सकता है. ऐसे में लोगों की परेशानी आने वाले दिनों में कई गुना बढ़ सकती है. क्योंकि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में जब आखिरी बार बदलाव हुआ था तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत करीब 82 डॉलर प्रति बैरल थी, जो अब बढ़कर 120 डॉलर के करीब पहुंच गया है।

15 रुपये तक बढ़ सकते हैं पेट्रोल के दाम
इस हिसाब से देखें तो देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत में करीब 15 रुपये का इजाफा हो सकता है. इस बढ़ोतरी के असर से फल-सब्जियों समेत घरों तक के दाम बढ़ने तय हैं. रियल एस्टेट सेक्टर ने बढ़ती महंगाई के मद्देनजर घरों के दाम में 10 से 15 फीसदी की बढ़ोतरी की आशंका जताई है।

महंगाई की मार से जनता त्रस्त
यही नहीं, Russia और Ukraine के बीच युद्ध से पेट्रोल-डीजल ही नहीं, तमाम तरह के खाद्य पदार्थों की कीमतें भी बढ़ गई हैं. जिसमें मुख्यतौर पर सूरजमुखी, पाम ऑयल, सोया ऑयल, वनस्पति तेल, मूंगफली तेल, गेहूं, आटा और सरसों के तेल हैं. पिछले एक महीने में सूरजमुखी तेल के दाम 19.6%, पाम ऑयल 14.5%, सोया ऑयल 11.1%, वनस्पति ऑयल 9.8%, मूंगफली तेल 5.3%, गेहूं 1.3%, आटा 0.9% और सरसों के तेल के दाम 0.4% बढ़े हैं। इसके अलावा फ्रिज-AC समेत तमाम तरह के इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स की कीमतों में भी कंपनियां बढ़ती लागत के मद्देनजर इजाफा करने को तैयार हैं।

Share:

MP: बुरहानपुर जिले में कितने बच्चे थे कुपोषण के शिकार, मानवाधिकार आयोग ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब

Fri Mar 25 , 2022
भोपाल। मध्य प्रदेश मानवाधिकार आयोग (Madhya Pradesh Human Rights Commission) ने बुरहानपुर जिले (Burhanpur District) में 10 महीने की एक बच्ची के कुपोषण के मामले पर संज्ञान लिया है। इसके साथ ही गुरुवार को जिले के संबंधित अधिकारियों को नोटिस (notice) जारी कर तीन सप्ताह में जवाब तलब किया है। इसके अलावा आयोग ने इन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved