लाहोर (Lahore)। पाकिस्तान (Pakistan) में इस शहबाज शरीफ सरकार (Shahbaz Sharif government) लोगों का महंगाई का बम (inflation bomb) पर बम फोड़ती जा रही है। कंगाल होती पाक सरकार (Pak government would have become poor) ने एक बार फिर आधी तेल बम फोड़ा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल (oil in the international market) की कीमतों में वृद्धि और पाकिस्तानी रुपये की गिरती साख की वजह से आधी रात से डीजल के दाम में 13 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी कर दी गई है।
पाकिस्तान के अखबार ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की रिपोर्ट के मुतकाबिक, शरीफ सरकार ने बुधवार को पेट्रोल की कीमत में भी तत्काल प्रभाव से 5 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है।
अखबार ने लिखा है, पेट्रोलियम मंत्रालय के अनुसार, पाकिस्तान में पेट्रोल अब 272 रुपये प्रति लीटर पर उपलब्ध होगा, जबकि इसकी पिछली कीमत 267 रुपये प्रति लीटर थी। इसी तरह, सरकार ने हाई-स्पीड डीजल (HSD) की कीमत 13 रुपये बढ़ाकर 280 रुपये प्रति लीटर से 293 रुपये प्रति लीटर कर दी है।
पाकिस्तान सरकार ने मिट्टी के तेल (केरोसिन) की कीमतों में 2.56 रुपये का इजाफा किया है। केरोसिन तेल 187.73 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर अब 190.29 रुपये प्रति लीटर हो गया है। हालांकि लाइट डीजल तेल की कीमत 184.68 रुपये प्रति लीटर पर अपरिवर्तित रखी गई है।
बता दें कि पिछले महीने 28 फरवरी को सरकार ने पेट्रोल की कीमतों में पांच रुपये प्रति लीटर की कटोती की थी। हालिया पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें बढ़ने से महंगाई और बढ़ेगी। पाकिस्तान में पहले से ही महंगाई 40 फीसदी से ऊपर आसमान पर है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved