नई दिल्ली। तेल की कीमतों ने आम आदमी को लंबे समय से परेशान कर रखा है, हालांक 9वें दिन भी पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैंइसके बाद भी तेल की कीमतों में आग लग रही है। कई राज्यों में पेट्रोल 100 रु प्रति लीटर से लेकर 112 रूपए प्रति लीटर बिक रहा है। देश में सबसे महंगा पेट्रोल राजस्थान और सबसे सस्ता पोर्ट ब्लेयर में है, जबकि मध्यप्रदेश में भी महंगा पेट्रोल-डीजल बिक रहा है।
दिल्ली में इंडियन ऑयल के पंप पर पेट्रोल 101.84 रुपये प्रति लीटर है। यहां डीजल भी 89.87 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि, पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल का दाम 85.28 रुपये और डीजल 83.79 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 102.08 रुपये और डीजल 93.02 रुपये प्रति लीटर के रेट से बिक रहा है. वहीं, मध्यप्रदेश की बात करें तो यहां के कुछ शहरों में पेट्रोल 112 रुपये प्रति लीटर से अधिक की कीमत पर बिक रहा है। बता दें कि दिल्ली में पेट्रोल पर केन्द्र सरकार 33.29% और राज्य सरकार 23.07% टैक्स वसूलते हैं। वहीं, डीजल पर केन्द्र सरकार 35.66% और दिल्ली सरकार 14.62% प्रतिशत पैसा टैक्स के रुप में वसूलते हैं। दरअसल विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं।