-तेल कंपनियों ने 22 दिनों बाद पेट्रोल की कीमत में की बढ़ोतरी
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार (international market) में कच्चे तेल की कीमत (crude oil price in) में तेजी का असर घरेलू बाजार में दिखने लगा है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम (petrol and diesel prices) में क्रमश: 20 पैसे और 25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। पेट्रोल की कीमत में करीब 22 दिन बाद बढ़ोतरी हुई है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक मंगलवार को पेट्रोल का भाव 20 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 101.39 रुपये प्रति लीटर पर हो गया है, जबकि डीजल का दाम 25 पैसे प्रति लीटर उछलकर 89.57 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। इसी तरह देश के अन्य महानगरों मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल का दाम बढ़कर क्रमश: 107.47 रुपये, 99.15 रुपये और 101.87 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, डीजल का भाव भी बढ़कर क्रमश: 97.21 रुपये, 94.17 रुपये और 92.67 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
डीजल के दाम चार दिनों में 4 बार बढ़े
देशभर में बीते चार दिनों में डीजल के दाम में 4 बार बढ़ोतरी की गई है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने हाल ही में 24 सितंबर को 20 पैसे प्रति लीटर, जबकि 26 सितंबर को 25 पैसे प्रति लीटर और आज लगातार तीसरे दिन डीजल 25 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है। इस तरह सितंबर महीने में डीजल 95 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हो चुका है।
जानिये कितनी बढ़ी कीमतें
दिल्ली में पेट्रोल 101.39 रुपये और डीजल 89.57 रुपये प्रति लीटर
मुंबई में पेट्रोल 107.47 रुपये और डीजल 97.21 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई में पेट्रोल 99.15 रुपये और डीजल 94.17 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता में पेट्रोल 101.87 रुपये और डीजल 92.67 रुपये प्रति लीटर
इंदौर में पेट्रोल 109.97 रुपये प्रति लीटर, 0.22 रुपये कि बढ़ोतरी और डीजल 98.58 रुपये प्रति लीटर 0.26 कि बढ़ोतरी
भोपाल में पेट्रोल 109.78 रुपये प्रति लीटर, 0.22 रुपये कि बढ़ोतरी और डीजल 98.38 रुपये प्रति लीटर 0.26 कि बढ़ोतरी
उज्जैन में पेट्रोल 110.24 रुपये प्रति लीटर, 0.22 रुपये कि बढ़ोतरी और डीजल 98.82 रुपये प्रति लीटर 0.23 कि बढ़ोतरी
जबलपुर में पेट्रोल 109.95 रुपये प्रति लीटर, 0.22 रुपये कि बढ़ोतरी और डीजल 98.57 रुपये प्रति लीटर 0.27 कि बढ़ोतरी
उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड कारोबार की समाप्ति पर 79.53 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। यह अक्टूबर 2018 के बाद इसका उच्चतम स्तर है। वहीं, डब्ल्यूटीआई क्रूड भी 01.49 डॉलर बढ़कर 75.43 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। क्रूड ऑयल की कीमत पर नजर रखने वालों का मानना है कि ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत इस साल के अंत तक 90 डॉलर प्रति बैरल तक जा सकती है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved