img-fluid

आज फि‍र घटे Petrol और Diesel के रेट, जानिए आपके शहर में कितना है दाम

March 25, 2021

नई दिल्‍ली । सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज दूसरे दिन भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी की गई है। आज डीजल 20 और पेट्रोल 21 पैसे सस्ता हुआ है। इससे देश की आम जनता को जरूर राहत पहुंचेगी। दिल्ली में पेट्रोल का दाम 90.78 रुपये जबकि डीजल का दाम 81.10 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 97.19 रुपये व डीजल की कीमत 88.20 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है।

इसी तरह कोलकाता में पेट्रोल का दाम 90.98 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल का दाम 83.98 रुपये पहुंच गया है। चेन्नई में पेट्रोल 92.11 रुपये जबकि डीजल की कीमत 86.10 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, एमपी में पेट्रोल 21 पैसे और डीजल 21 पैसे सस्ता हो गया है.


जानें प्रमुख महानगरों में कितनी है कीमत
आज दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमतें इस प्रकार हैं।

 

शहरडीजलपेट्रोल
दिल्ली81.1090.78
कोलकाता83.9890.98
मुंबई88.2097.19
चेन्नई86.1092.77

 

एमपी में जानें पेट्रोल-डीजल के भाव
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में आज यानि 25 मार्च 2021, दिन गुरुवार को पेट्रोल 21 पैसे और डीजल 21 पैसे सस्ता हुआ है. भोपाल में आज पेट्रोल 98.81 पैसे प्रति लीटर जबकि डीजल 89.37 पैसे प्रति लीटर के दाम पर है.

इंडियन ऑयल के अनुसार, इंदौर में आज पेट्रोल 98.89 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 89.47 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर मिल रहा है. तो वहीं जबलपुर में पेट्रोल 98.86 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 89.44 रुपये प्रति लीटर के दाम पर बिक रहा है. साथ ही ग्वालियर में पेट्रोल 98.78 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 89.34 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है. तेल के दाम बढ़ने के बाद पहली बार तेल के भाव में गिरावट हुई है.

प्रतिदिन छह बजे बदलती है कीमत
बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।

इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।

जानिए आपके शहर में कितना है दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।

Share:

Alia Bhat को कोर्ट ने भेजा समन, जानिए क्यों बड़ी ऐक्ट्रेस की मुसीबत

Thu Mar 25 , 2021
फिल्म डायरेक्टर और निर्ताता संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ रिलीज होने से पहले ही विवादों में फिर गई है, हालांकि भंसाली की यह पहली फिल्‍म नहीं जो विवादों में घिरी हो इससे पहले कई फिल्‍में बनी जो काफी विरोध हुआ, यहां तक कि कोर्ट तक मामला पहुंच था। अब हाल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved