• img-fluid

    पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज भी नहीं हुआ बदलाव

  • February 02, 2021

    नयी दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों ने लगातार छठवें दिन आम आदमी को राहत दी है। मंगलवार को भी पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया। यानी आज पेट्रोल-डीजल के दाम छठवें दिन भी स्थिर है।

    घरेलू बाजार में सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल आज 86.30 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा। मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में भी इसकी कीमत क्रमश: 92.86 रुपये, 87.69 रुपये और 88.82 रुपये प्रति लीटर पर अपरिवर्तित रही।


    डीजल की कीमत दिल्ली में 76.48 रुपये प्रति लीटर पर टिकी रही जो 30 जुलाई 2020 के बाद का रिकॉर्ड स्तर है। इसकी कीमत मुंबई में 83.30 रुपये, चेन्नई में 81.71 रुपये और कोलकाता में 80.08 रुपये प्रति लीटर पर रही।

    देश में पेट्रोल की कीमतें इस समय रिकॉर्ड स्तर पर हैं। दिल्ली को छोड़कर अन्य शहरों में डीजल के दाम भी ऐतिहासिक उच्चतम स्तर पर हैं।

    दिल्ली- पेट्रोल – 86.30, डीजल – 76.48
    मुंबई – पेट्रोल – 92.86, डीजल – 83.30
    चेन्नई – पेट्रोल – 88.82, डीजल- 81.71
    कोलकाता- पेट्रोल – 87.69, डीजल – 80.08

     

    मध्यप्रदेश के शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम इस प्रकार हैं-

     

    भोपाल –

    पेट्रेल – 94.20 रुपये प्रति लीटर

    डीजल – 84.48 रुपये प्रति लीटर

     

    इंदौर –

    पेट्रेल – 94.27 रुपये प्रति लीटर

    डीजल – 84.57 रुपये प्रति लीटर

     

    ग्वालियर –

    पेट्रेल – 94.16 रुपये प्रति लीटर

    डीजल – 84.44 रुपये प्रति लीटर

     

    जबलपुर –

    पेट्रेल – 94.23 रुपये प्रति लीटर

    डीजल – 84.53 रुपये प्रति लीटर

     

    उज्जैन –

    पेट्रेल – 94.41 रुपये प्रति लीटर

    डीजल – 84.69 रुपये प्रति लीटर

    Share:

    इन्दौर-भोपाल से गई बसें पलटीं, कई घायल, बुलंदशहर में दो जवानों को रौंदा

    Tue Feb 2 , 2021
    सोमवार। बीती रात दो अलग-अलग जगह हुए सडक़ हादसों में 35 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। इनमें 7 की हालत गंभीर बनी हुई है। इन्दौर से गोधरा जा रही एक यात्री बस बेकाबू होकर पलट गई। बस में 55 यात्री सवार थे। हादसे में 7 यात्री घायल हो गए। दो की हालत गंभीर बनी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved