img-fluid

पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार तीसरे दिन स्थिर, कीमतों में कोई बदलाव नहीं

August 27, 2021

 

नई दिल्ली। कीमतों में कटौती के बाद, देश में पेट्रोल और डीजल (Petrol and diesel) की कीमतें शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन स्थिर रहीं. यानी देश भर में शुक्रवार यानी आज ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ. तेल विपणन कंपनियों (OMC) द्वारा जारी भाव के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल 101.49 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.92 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.

बता दें कि पिछले कुछ दिनों में वैश्विक कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतों में गिरावट आई है, लेकिन अब यह 71 डॉलर प्रति बैरल से अधिक हो गई है. अगले महीने अधिक बैरल बाजार में प्रवेश करने के लिए और मांग की स्थिति में उतार-चढ़ाव के साथ, कच्चे तेल पर फिर से दबाव हो सकता है. लेकिन, अमेरिका (America) में बढ़ती मांग और वहां इन्वेंट्री स्तर गिरने से मूल्य निर्धारण की गति बदल सकती है.

आज बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल के भाव

शहरपेट्रोल   डीजल
दिल्ली101.4988.92
मुंबई107.5296.48
कोलकाता101.8291.98
चेन्नई99.2093.52
बेंगलुरु104.9894.34
भोपाल109.9197.72
चंडीगढ़97.6688.62
रांची96.4793.86
लखनऊ98.5689.29
पटना103.9994.75

बता दें कि चार मई से 17 जुलाई तक यानी 75 दिनों में पेट्रोल (Petrol) कीमतों में 11.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल (diesel) के दाम में 9.14 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी. इस दौरान वाहन ईंधन कीमतों में कई बार बढ़ोतरी के बाद देश के आधे से ज्यादा हिस्से में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार निकल गया था. हालांकि इसके बाद से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है, वहीं कीमत में गिरावट जरूर दर्ज की गई है. भारत अपनी तेल जरूरत का 85 प्रतिशत आयात के जरिए पूरा करता है.


प्रतिदिन अपडेट होती है  पेट्रोल-डीजल की कीमत
बता दें कि विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल (Petrol and diesel) की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल (Petrol and diesel) के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल (Indian Oil), भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं.

ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम 
पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम प्रतिदिन अपडेट किए जाते हैं. ऐसे में आप सिर्फ एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को  RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा.

Share:

कार्तिक ने की तीसरे टेस्ट के बाद कमेंट्री पैनल छोडऩे की पुष्टि, IPL की तैयारी में जुटेंगे

Fri Aug 27 , 2021
  लीड्स। भारत (India) के पूर्व विकेटकीपर और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के स्टार खिलाड़ी दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) मौजूदा तीसरे टेस्ट के बाद इंग्लैंड (England) में कमेंट्री छोड़ देंगे और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 19 सितंबर से होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 से पहले अपनी फ्रेंचाइजी से जुड़ेंगे। कार्तिक ने तीसरे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved