• img-fluid

    लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर, फिर भी ऐतिहासिक ऊंचाई पर ईंधनों के दाम

  • August 26, 2021

     

    नई दिल्ली। तेल कंपनियों ने आज यानी 26 अगस्त को देशभर में पेट्रोल-डीजल (Petrol and diesel) के भाव जारी कर दिए हैं. आज भी पेट्रोल और डीजल (Petrol and diesel) की कीमतों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. यह लगातार दूसरा दिन है जब पेट्रोल (Petrol) और डीजल (diesel) की कीमतें स्थिर रही हैं. दो दिन पहले ही पेट्रोल और डीजल (Petrol and diesel) के दाम में 15-15 पैसे की गिरावट दर्ज की गई थी.

    पेट्रोल और डीजल (Petrol and diesel) के भाव स्थिर रहने के कारण तेल कंपनियों (OMC) द्वारा जारी रेट के मुताबिक दिल्ली (Delhi) में आज पेट्रोल का दाम 101.49 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 88.92 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा.

    आज बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल के भाव

    शहरपेट्रोल   डीजल
    दिल्ली101.4988.92
    मुंबई107.5296.48
    कोलकाता101.8291.98
    चेन्नई99.2093.52
    बेंगलुरु104.9894.34
    भोपाल109.9197.72
    चंडीगढ़97.6688.62
    रांची96.4793.86
    लखनऊ98.5689.29
    पटना103.9994.75

    महानगरों की बात करें तो कोलकाता में पेट्रोल 101.82 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.98 रुपये प्रति लीटर पर है. वहीं, मुंबई में पेट्रोल का रेट 107.53 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.48 प्रति लीटर पर है. इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 99.20 रुपये और डीजल 93.52 रुपये पर है.


    प्रतिदिन अपडेट होती है  पेट्रोल-डीजल की कीमत
    बता दें कि विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं.

    ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम 
    पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम प्रतिदिन अपडेट किए जाते हैं. ऐसे में आप सिर्फ एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को  RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा.

    Share:

    आज के कारोबार में सोने-चांदी में क्या करें, यहां जाने जानकारों की राय

    Thu Aug 26 , 2021
      मुंबई। अमेरिकी शेयर बाजारों (US Equity Markets) में जोरदार तेजी की वजह से बुधवार को सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली थी. बीते सत्र में विदेशी और घरेलू वायदा बाजार में सोना-चांदी (Gold And Silver) गिरावट के साथ बंद हुए थे. जानकारों का कहना है कि मार्केट में पर्याप्त लिक्विडिटी होने की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved