• img-fluid

    लगातार 6वें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर, नहीं हुआ कोई बदलाव

  • July 23, 2021

     

    नई दिल्ली । पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel ) की महंगाई से फिलहाल आम आदमी को राहत है. दरअसल, पिछले 6 दिन से पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel ) की कीमतों में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है. सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज यानी शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel ) को स्थिर रखा है. बता दें कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पिछले शनिवार को पेट्रोल (Today Petrol Rate) के दाम में बढ़ोतरी की थी, लेकिन डीजल के दाम को स्थिर रखा था. शनिवार को देशभर में पेट्रोल के दाम 30 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ाए गए थे.

    चार बड़े महानगर में पेट्रोल-डीजल के रेट
    इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के मुताबिक शुक्रवार (23 जुलाई 2021) को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल के लिए क्रमश: 101.84 रुपये, 107.83 रुपये, 102.08 रुपये और 102.49 रुपये प्रति लीटर ग्राहकों को चुकाना पड़ रहा है. वहीं दूसरी ओर चारों महानगर में डीजल के लिए क्रमश: 89.87 रुपये, 97.45 रुपये, 93.02 रुपये और 94.39 रुपये प्रति लीटर का भुगतान करना पड़ रहा है.


    रोजाना तय होते हैं पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के भाव
    ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMC) कीमतों की समीक्षा के बाद प्रतिदिन पेट्रोल (Petrol Rate) और डीजल के रेट (Diesel Rate) तय करती हैं. इंडियन ऑयल (Indian Oil), भारत पेट्रोलियम (Bharat Petrolium) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petrolium) रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल (diesel) की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर का कमीशन और अन्य चीजों को जोड़ने के बाद तेल का दाम दोगुना तक बढ़ जाता है.

    Share:

    अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी से मरने वालों का केंद्र के पास ही रिकॉर्ड नहीं

    Fri Jul 23 , 2021
    नई दिल्ली। केंद्र सरकार (central government) ने दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी (lack of oxygen) से एक भी मौत न होने का मामला राज्य सरकारों (state governments) पर छोड़ दिया है। सदन में कहा गया कि राज्यों से इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली (No information was received from the states about this) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved