नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार (International market) में कच्चे तेल (Crude oil) में तेजी के बावजूद घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) के भाव स्थिर रहे। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने लगातार 12वें दिन दोनों ईंधनों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। राजधानी दिल्ली (Delhi) में गुरुवार को भी पेट्रोल 101.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.87 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के मुताबिक देश के अन्य महानगरों मुंबई (Mumbai), चेन्नई (Chennai) और कोलकाता (Kolkata) में पेट्रोल क्रमश: 107.83 रुपये, 102.49 रुपये और 102.08 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं, इन महानगरों में डीजल भी क्रमश: 97.45 रुपये, 94.39 रुपये और 93.02 रुपये प्रति लीटर के दाम पर बिक रहा है।
उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भंडार में कमी आने से इसकी कीमत में उछाल देखने को मिला है। अमेरिका में एक दिन पहले कारोबार की समाप्ति के समय ब्रेंट क्रूड 74.74 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ, जबकि डब्ल्यूटीआई क्रूड 72.39 डॉलर पर बंद हुआ था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved