img-fluid

4 सप्ताह से स्थिर पेट्रोल-डीजल के दाम, आज भी कीमत में कोई तब्दीली नहीं

August 15, 2021

 

नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों ने आज (रविवार) यानी 15 अगस्त के लिए पेट्रोल-डीजल का भाव जारी कर दिया है. पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है. आज लगातार 29वां दिन है, जब ईंधन की कीमतें स्थिर हैं. इससे पहले 17 जुलाई को पेट्रोल की कीमत में 30 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ था जबकि इस दौरान डीजल के भाव में कोई फेरबदल नहीं किया गया था.

पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतें भले ही करीब एक महीने से स्थिर हैं, लेकिन अभी भी रिकॉर्ड स्‍तर पर हैं. इस बीच तमिलनाडु में राज्‍य सरकार ने पेट्रोल पर टैक्‍स में 3 रुपये प्रति लीटर की कटौती कर दी है.

ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं होने के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बाजार में इंडियन ऑयल (IOC) के मुताबिक पेट्रोल 101.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.87 रुपये प्रति लीटर पर टिका है. वहीं, मुंबई में पेट्रोल 107.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.45 रुपये प्रति लीटर है.


देश के प्रमुख शहरों में आज का पेट्रोल-डीजल का भाव

शहरपेट्रोल   डीजल
दिल्ली101.84 89.87
मुंबई107.83 97.45
चेन्नई101.4994.39
कोलकाता102.0893.02
बेंगलुरु105.2595.26
भोपाल110.2098.67
चंडीगढ़97.9389.50
रांची96.6894.84
लखनऊ98.9290.26
पटना104.2595.57

इससे पहले कब महंगा हुआ था पेट्रोल?
पेट्रोल-डीजल की (Petrol-Diesel) की कीमतों पर मामूली राहत की खबर ये है कि 18 जुलाई से दोनों के ही दामों में बढ़ोतरी नहीं हुई है. जिसकी वजह से घरेलू बाजार में पेट्रोल की कीमत (Petrol Price) और डीजल के दाम (Diesel Rate) स्थिर हैं. बता दें कि इससे पहले यानी 17 जुलाई को पेट्रोल 30 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था जबकि डीजल के रेट स्थिर थे.

ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम 
पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम प्रतिदिन अपडेट किए जाते हैं. ऐसे में आप सिर्फ एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को  RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा.

प्रतिदिन अपडेट होती है  पेट्रोल-डीजल की कीमत
बता दें कि विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं.

Share:

तालिबान : प्रमुख शहरों में अफगानिस्तान के पास बचा बस काबुल, जलालाबाद पर भी हुआ कब्जा 

Sun Aug 15 , 2021
काबुल। अफगानिस्तान में तालिबान का कहर जारी है। हर दिन तालिबान, काबुल के नजदीक बढ़ रहा है और उसके रास्ते में आने वाले सभी शहरों को अपने कब्जे में ले रहा है। अब खबर सामने आ रही है कि तालिबान ने नांगरहार प्रांत की राजधानी जलालाबाद पर भी अपना कब्जा जमा लिया है। इसके बाद […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved