img-fluid

पेट्रोल-डीजल के भाव रहे स्थिर, कच्चा तेल 79 डॉलर के पार

January 05, 2022

नई दिल्ली । अंतरराष्ट्रीय बाजार (International market) में कच्चे तेल (Crude oil) की कीमत में तेजी के बावजूद घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) के दाम स्थिर रहे। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने लंबे समय से दोनों ईंधनों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। हालांकि, अभी क्रूड ऑयल 79 डॉलर प्रति बैरल के पार चल रहा है। दिल्ली (Delhi) में सोमवार को पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल का भाव 86.67 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश के अन्य महानगरों मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 109.98 रुपये, 104.67 रुपये तथा 101.40 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं, इन महानगरों में डीजल भी क्रमश: 94.14 रुपये, 89.79 रुपये और 91.43 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। इसके अलावा नोएडा में पेट्रोल 95.51 रुपये और डीजल 87.01 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है, जबकि कई शहरों में पेट्रोल के दाम अभी 100 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा हैं।


बता दें कि मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपये प्रति लीटर के पार है। हालांकि, देश में सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में 82.96 रुपये प्रति लीटर और डीजल 77.13 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। लेकिन, राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 112 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 95.26 रुपये प्रति लीटर है।

उल्लेखनीय है कि दुनियाभर कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत तेजी का रूख कायम है। अमेरिकी बाजार में डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमत 76.85 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड का भाव 79.87 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है।

Share:

इंतजार खत्‍म: भारत में लॉन्‍च हुए Vivo V23 5G और Vivo V23 Pro 5G फोन, जानें कीमत व फीचर्स

Wed Jan 5 , 2022
नई दिल्ली। लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपनी नई Vivo V23 5G सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। Vivo V23 5G सीरीज के तहत भारतीय बाजार में Vivo V23 5G और Vivo V23 Pro 5G स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं। Vivo V23 Pro 5G भारतीय […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved