• img-fluid

    पेट्रोल-डीजल के भाव रहे स्थिर, कच्चे तेल के दाम में तेजी

  • July 14, 2021

     

     

    नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार (International market) में कच्चे तेल (Crude oil) की कीमतों में लगातार तेजी जारी है। एक दिन पहले कच्चे तेल के दाम में एक डॉलर प्रति बैरल उछाल के बावजूद घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल (Petrol and diesel ) के भाव दूसरे दिन भी स्थिर रहे। दिल्ली (Delhi) में बुधवार को पेट्रोल 101.19 रुपये प्रति लीटर पर, जबकि डीजल 89.72 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।

    इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के मुताबिक देश के अन्य महानगरों मुंबई (Mumbai), चेन्नई (Channai) और कोलकाता (Kolkata) में पेट्रोल क्रमश: 107.20 रुपये, 101.92 रुपये और 101.35 रुपये प्रति लीटर के भाव मिल रहा है। वहीं, इन महानगरों में डीजल भी क्रमश: 97.29 रुपये, 94.24 रुपये और 92.81 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।


    इसके अलावा बेंगलुरु में पेट्रोल 104.58 रुपये, जबकि डीजल 95.09 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं, लखनऊ में पेट्रोल 98.29 रुपये और डीजल 90.11 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। इसी तरह पटना (Patna) में पेट्रोल 103.52 रुपये, जबकि डीजल 95.30 रुपये प्रति लीटर के भाव बिक रहा है।

    उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक दिन पहले कारोबार की समाप्ति पर अमेरिकी बाजार में ब्रेंट क्रूड 76.49 डॉलर प्रति बैरल पर था, जो पिछले दिन के मुकाबले 1.08 डॉलर अधिक है। इसी तरह डब्ल्यूटीआई क्रूड भी 0.92 डॉलर चढ़ कर 75.25 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था।

    Share:

    अफगानिस्तान: तालिबानी उत्‍पीड़न के चलते हजारों लोग पलायन को मजबूर

    Wed Jul 14 , 2021
    कैंप इस्तिकलाल। उत्तरी अफगानिस्तान (Northern Afghanistan) में तालिबान (Taliban) की सक्रियता बढ़ने के कारण हजारों लोग अपने घरों से पलायन को मजबूर (Thousands of citizens forced to flee) हो गए हैं। देश के उत्तरी हिस्से में स्थित मजार-ए-शरीफ में एक चट्टान पर बने एक अस्थायी शिविर में ऐसे करीब 50 मजबूर परिवार रह रहे हैं। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved