• img-fluid

    पेट्रोल-डीजल के दाम रहे स्थिर, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी जारी

  • July 13, 2021

     

    नई दिल्ली। देश भर में पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) की कीमतें (Fuel Prices) ऐतिहासिक ऊंचाई पर है. तेल कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) के दाम जारी कर दिए हैं और आज इनमें कोई फेरबदल नहीं किया गया है. दिल्ली (Delhi) के बाजार में पेट्रोल की कीमत (Petrol) 101.19 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है. जबकि डीजल (Diesel) का भाव 89.72 रुपये प्रति लीटर है.

    जानें प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत
    दिल्ली, मुंबई (Mumbai), कोलकाता (Kolkata) और चेन्नई (Chennai) में पेट्रोल और डीजल (petrol-diesel) की कीमत रुपये प्रति लीटर में इस प्रकार है… 

    शहरपेट्रोल   डीजल
    दिल्ली101.1989.72
    मुंबई107.2097.29
    चेन्नई101.9294.24
    कोलकाता101.3592.81
    बेंगलुरु104.5895.09
    भोपाल109.5398.50
    चंडीगढ़97.3789.35
    रांची96.1894.68
    लखनऊ98.2990.11
    पटना103.5295.30

    क्या थे सोमवार को रेट?

    सोमवार को पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी की गई थी, वहीं डीजल की कीमतों में कटौती हुई थी. करीब तीन महीने बाद डीजल के दाम में कमी देखी गई. तेल कंपनियों ने सोमवार यानी 12 जुलाई को पेट्रोल (Petrol) के रेट में 28 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की. वहीं, डीजल के भाव में 16 पैसे प्रति लीटर की गिरावट हुई. जिसके बाद दिल्ली (Delhi) के बाजार में पेट्रोल (Petrol) 101.19 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया. जबकि डीजल (Diesel) घटकर 89.72 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया.


    इस बीच कांग्रेस (Congress) समेत कई दल इस महंगे तेल के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी के विरोध में कांग्रेस ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया. उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बताया कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बेतहाशा बढ़ोत्तरी से आम जनजीवन बहुत बुरी तरह प्रभावित हो रहा है लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही. सरकार की इसी असंवेदनशीलता के खिलाफ पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश भर में प्रदर्शन किया.

    हर दिन अपडेट होते हैं पेट्रोल-डीजल के रेट
    बता दें कि विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं.

    Share:

    Mehul Choksi को डोमिनिका की कोर्ट से मिली बेल, इलाज के लिए जाएगा एंटीगुआ

    Tue Jul 13 , 2021
    डोमिनिका। पंजाब नेशनल बैंक घोटाले (PNB Scam) में आरोपी भगोड़े कारोबारी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) को डोमिनिका की हाई कोर्ट (Dominica High Court) ने जमानत (Bail) दे दी है. उसे मेडिकल आधार पर इलाज कराने के लिए एंटीगुआ(Antigua) जाने की इजाजत दी गई है. यह कोर्ट द्वारा दिया गया एक संयुक्त सहमति आदेश है. कोर्ट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved